Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Diwali 2024 Wishes quotes shayari shubh deepawali messages images in hindi

Happy Diwali Wishes: इन टॉप 15+ विशेज के साथ अपनों को भेज दें दिवाली की शुभकामनाएं, यादगार बन जाएगा त्यौहार

दिवाली पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजें इन चुनिंदा मैसेज और शायरियों के साथ। यकीन मानिए आपके इस खास अंदाज को देखकर आपने दोस्तों और रिश्तेदारों का त्यौहार यादगार बन जाएगा।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

बुराई पर अच्छाई की जीत, अंधकार पर प्रकाश की विजय को सेलिब्रेट करता पर्व दिवाली हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है। सालभर लोग बड़ी ही बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं। इस साल ये त्योहार 31 अक्टूबर के दिन मनाया जा रहा है। दिवाली को खुशियों का त्यौहार यूं ही नहीं कहा जाता। इस दिन लोग मिठाइयों और गिफ्ट्स के साथ खुशियां भी साझा करते हैं। दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली की बधाईयां भेजते हैं। आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और शायरियां लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर एक खास अंदाज में दिवाली की शुरुआत कर सकते हैं।

1) सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,

बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,

ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।

दीपावली की शुभकामनाएं।

2) दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।

सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।

बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।

दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएंगे।

हैप्पी दिवाली 2024!

3) दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,

चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

हैप्पी दिवाली!

4) मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना

जीवन में नयी खुशियों को लाना

दुःख दर्द अपने भूल कर

सबको गले लगाना!

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

5) रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए

लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए

हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो

आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

6) खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

7) महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।

हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।

8) धूम-धड़ाका, छोड़ा पटाखा,

जली फुलझड़िया सबको भाए

आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

9) खुशियां आपके घर को आएं

दीपों का उत्सव है

आपको बुराइयों से बचाए

आपको दीवाली की शुभकामनाएं!

10) मां लक्ष्मी का साथ हो,

सरस्वती का हाथ हो,

घर में गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

शुभ दीवाली!

11) जीवन का अंधेरा दूर हो,

हर खुशियां द्वार पर दस्तक दे,

छा जाए रौनक आपके घर,

यह शुभ दीवाली ऐसी हो।

मेरे दोस्त को दीवाली की दिल से बधाई!

12) अंधेरों को छोड़कर आओ, रौशनी की ओर बढ़ें,

दीवाली का त्योहार है, खुशियों से सबको भर दें।

प्यार और भाईचारे की खुशबू फैलाएं,

सभी को दीवाली की शुभकामनाएं।

13) दीवाली आई, संग खुशियां लाई

मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई

क्योंकि इसी में है आपकी भलाई

देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

14) दीये की रोशनी और अपनों का प्यार,

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,

आपको और आपके परिवार को मुबारक हो दीवाली का त्योहार!

15) गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है

शुभ हो आपको ये दीवाली

हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है

हैप्पी दीवाली!

16) मां लक्ष्मी का साथ हो,

सरस्वती का हाथ हो,

घर में गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

शुभ दीवाली!

(Image credit: Pinterest)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें