Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy dhanteras 2024 wishes quotes messages images whatsapp status greetings dhanteras ki hardik shubhkamnaye in hindi

Dhanteras Wishes: धनतेरस की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट ग्रीटिंग्स

Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। आज धनतेरस के शुभ दिन अगर आप अपने परिजनों और दोस्तों को भी धनतेरस की बधाई देना चाहते हैं तो उन्हें भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी वाले ये बेस्ट धनतेरस मैसेज भेज सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 07:49 AM
share Share
Follow Us on

Dhanteras Wishes in Hindi: पांच दिन के दीपोत्सव की शुरूआत आज यानी धनतेरस के पर्व से हो चुकी है। आज देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। धनतेरस के दिन लोग दिवाली पूजन के लिए मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां घर लाने के अलावा नए बर्तन, सोना, चांदी और आभूषण भी खरीदते हैं। धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। आज धनतेरस के शुभ दिन अगर आप अपने परिजनों और दोस्तों को भी धनतेरस की बधाई देना चाहते हैं तो उन्हें भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी वाले ये बेस्ट धनतेरस मैसेज भेज सकते हैं।

धनतेरस विशेज इन हिंदी

1-मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की आप पर कृपा हो अपार,

खुशियों से भरा रहे आपका संसार।

न आए कोई भी दुख कभी आपके द्वार,

आप पर हमेशा हो सौभाग्य की बौछार।

धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं!

2-आपके घर में धन की बरसात हो

शांति का वास हो

संकटों का नाश हो

लक्ष्मी का वास हो !

हैप्पी धनतेरस 2024!

3-दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार !

Happy Dhanteras 2024 !

4-सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते,

धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की सौगात।

हर दिन बहे प्यार का नूर,

आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर।

धनतेरस की शुभकामनाएं

5-धनतेरस का शुभ दिन है आया,

अपने संग उम्मीद और खुशियों का खजाना है लाया।

आपके परिवार पर हमेशा रहे सुख-समृध्दि की छाया,

धनतेरस की अनंत शुभकामनाएं!

6-दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका

हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

7-धनतेरस का वैभव हो आपके संग,

हर दिन महके जैसे बहार का रंग,

धन्वंतरि का आशीष हो हमेशा आपके संग,

सुख, समृद्धि हो सदा आपके संग.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

8-यह धनतेरस इतना खास हो,

घर आपके लक्ष्मी का वास हो,

दूर ना हो कोई सब आपके पास हो

हैप्पी धनतेरस 2024

9-इस धनतेरस से अगली धनतेरस तक, हर दिन समृद्धि बढ़े।

कोई इच्छा अधूरी न रहे, इस तरह आपका साल गुजरे

धनतेरस के मौके पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

10-धनतेरस का वैभव हो आपके संग,

हर दिन महके जैसे बहार का रंग,

धन्वंतरि का आशीष हो हमेशा आपके संग,

सुख, समृद्धि हो सदा आपके संग.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें