Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy children s day 2024 best wishes shayari quotes messages status sms in hindi bal diwas ki shubhkamnaye

'मासूमियत की वो चमक...' प्यार भरे मैसेज के जरिए बच्चों को दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

Happy Children's Day 2024 Wishes In Hindi: बाल दिवस के मौके पर याद आ रहा होगा सुहाना बचपन, भेज दें सबको चिल्ड्रेंस डे की शुभकामनाएं इन मैसेज के साथ।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 06:10 AM
share Share
Follow Us on

14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस होता है और इसी दिन बाल दिवस मनाया जाता है। पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था और उन्हें चाचा नेहरू के नाम से बच्चे बुलाते थे। बच्चों के प्रति उनके प्रेम और स्नेह की वजह से ही उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। बचपन बेहद खास होता है और उन बचपन के दिनों को याद कर भेज दें सबको चिल्ड्रेंस डे की शुभकामनाएं।

मासूमियत की वो चमक,

जो बेफिक्र उड़ान भरती है,

बस इसी बेफिक्री में हर पल जिया जाए।

बाल दिवस की ढेर सारी खुशियां।

हर छोटे ख्वाब में बड़ी हिम्मत होती है

इन ख्वाबों को आसमान जितनी ऊंचाई मिले,

यही शुभकामना है

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बचपन का हर लम्हा एक प्यारी कहानी है,

जिसे दुनिया को सुनाने की ज़रूरत है।

हैप्पी चिल्ड्रेंस डे

बचपन की हंसी में वो जादू होता है,

जो हर दिल को महका देती है

इसी जादू से जीवन को रोशन बनाते चलो।

हैप्पी चिल्ड्रेंस डे

मां की कहानी थी, परियों का फसाना था

बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,

बाल दिवस की शुभकामनाएं।

रोने की वजह ना थी,

ना कोई हंसने का बहाना था,

आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े,

इससे अच्छा तो वो बचपन हमारा था,

बाल दिवस की शुभकामनाएं।

एक बचपन का जमाना था,

होता जब खुशियों का खजाना था,

चाहत होती चांद को पाने की थी,

पर दिल तो तितली का दीवाना था,

बाल दिवस की शुभकामनाएं।

देश के प्रगति के हम हैं आधार,

हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार,

बाल दिवस की शुभकामनाएं।

दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन,

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है,

बाल दिवस की शुभकामनाएं।

ना कोई शाम का ठिकाना था,

खबर ना होती कुछ सुबह की,

थक हार कर आना स्कूल से

पर खेलने तो जरूर जाना था,

बाल दिवस की शुभकामनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें