Bhai Dooj : याद है हमारा वो बचपन... रिश्ते में मिठास घोल देंगे ये चुनिंदा मैसेज, भाई दूज पर करें शेयर
- Bhai Dooj Messages: दिवाली के बाद 3 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर बहने अपने भाई को खास मैसेज भेजकर विश कर सकती हैं। यहां देखिए भाई दूज के लिए खास मैसेज-
दिवाली के तीसरे दिन भाई दूज का सेलिब्रेशन किया जाता है। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है। इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाते हैं। हर त्योहार पर लोग एक दूसरे को शायरी, फोटो और कोट्स भेजकर त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं। भाई दूज के लिए यहां देखिए बेस्ट मैसेज-
1) खुश किस्मत होती है वो बहने जिन्हें भाई मिलता है,
खुश किस्मत होता है वो भाई जिसे बहन का प्यार मिलता है,
खुश किस्मत होते हैं लोग जिन्हें ये संसार मिलता है।
भाई दूज के त्योहार की सभी को शुभकामनाएं।
2) भाई दूज दिन है,
भाई-बहन के प्यार का,
मिठाई की मिठास का
और ढेरों उपहार का।
भाई दूज की शुभकामनाएं।
3) भाई दूज के इस पावन अवसर पर,
आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज आपके पास रहे जो,
आप के लिए जरूरी हो।
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं
4) भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
5) फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ,
आज मेरा भाई मेरे घर आया है,
लेकर तोहफे में बचपन की यादें,
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
6) याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना,
यही होता है भाई बहन का असल प्यार,
भाई दूज की शुभकामनाएं
7) जिंदगी के हर मोड़ पर तेरा साथ मिलता रहे,
जहां भी पड़े मेरी बहन के कदम,
वहां खुशियां ही खुशियां छाई रहें।
भाई दूज की शुभकामनाएं
8) पुरानी यादें, पुरानी बातें,
भाई-बहन की वो चुलबुली शरारतें,
कर लो फिर से ताजा।
भाई दूज की शुभकामनाएं
9) रिमोट की लड़ाई में शामें बीत जाती थी,
लेकिन एक-दूसरे के बिना हर रात लगती अधूरी
जब मां की डांट पड़ते ही हो जाते एक साथ
हंसी-ठिठोली में भूल जाते गम हर बार
भाई दूज की शुभकामनाएं
10) भाई-बहन की नोक-झोंक निराली,
छोटी-छोटी बातों पर होती जंग भारी।
कभी चॉकलेट पर तो कभी खिलौनों पर लड़ते थे,
जिंदगी की इन दूरियों में आज भी है रिश्तों में मिठास जारी।
भाई दूज की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।