Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy bhai dooj wishes in hindi shayari quotes sms status massages send brother to give shubhkamnayen

भाई-बहन के शुभ त्योहार पर भेज दें अपने प्यारे भईया को Bhai Dooj Wishes

Bhai Dooj Ki Shubhkamnayen: भाई दूज के पवित्र त्योहार पर अपने प्यारे से भाई को भेज दें शुभकामनाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 06:13 AM
share Share
Follow Us on

भाई-बहन का रिश्ता सबसे ज्यादा अनोखा होता है। जिसमे केवल प्यार, ममता, स्नेह और एक दूसरे की फिक्र होती है। इसीलिए भाई-बहन का त्योहार भाई दूज मनाया जाता है। जिसमे बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी सलामती की दुआ ईश्वर से करती है। इस साल 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जा रहा है। अपने प्यारे से भईया को भाई दूज की शुभकामनाएं भेजने के लिए इन शायरी को जरूर नोट कर लें।

1) रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,

कभी रूठना कभी मनाना,कभी दोस्ती कभी झगड़ा,

कभी रोना और कभी हसाना,ये रिश्ता है प्यार का,

सबसे अलग सबसे अनोखा.

आरती की थाली मैं सजाऊं

कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं

तेरे उज्जवल भविष्य की कामना में करूं

कभी न तुझ पर आएं संकट

ऐसी प्रार्थना मैं सदा करूं

भाई दूज की शुभकामनाएं

2) खामोशियों में एक अदा इतनी प्यारी लगी है

दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी है

दुआ करते हैं ना टूटे ये रिश्ता कभी

क्योंकि इस दुनिया में यहीं हमको हमारी लगी है।

हैप्पी भाई दूज

3) भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी

हर मनोकामना पूरी हो,और वो हर चीज़

आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो.

भाईदूज की शुभकामनायें

4) बहनों की यही है बस कामना करना,

ना पड़े भाइयो को मुसीबतो का,

सामना हमेशा ज़िन्दगी में रहे खुश,

यही है भाई दूज की शुभकामना

5) तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता,

भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता,

थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,

ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

6) भाई दूज का है त्योहार

बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार

तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर

देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार

7) सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा.

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.

8) भाई बहन का रिश्ता अनमोल होता है

दुनिया के सभी रिश्तों में ये खास होता है

इस रिश्ते की खूबसूरती को याद दिलाने

आता है ये भैया दूज का त्योहार

भैया दूज की बधाई हो

9) भाई दूज का आया है शुभ त्योहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

भाई दूज की शुभकामनायें

10) मेरा भाई चंदा से भी प्यारा,

मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,

भाई ने दिया इतना प्यार.

ये जीवन मैंने उस पर वारा,

माँ ने दिया जीवन मगर,तुमने ही उसे संवारा,

दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें