Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपgood morning wishes messages quotes shayari in hindi for friends

सुबह होते ही प्यारे दोस्तों को भेजें हल्की-फुल्की शायरियों के साथ गुड मॉर्निंग विशेज

Good Morning Wishes: दोस्तों को सुबह का गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना पसंद है तो इन शायरियों को भेजें। दोस्तों का हर दिन खास बन जाएगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 06:00 AM
share Share
Follow Us on

हर किसी के दिन की शुरुआत एक जैसी नहीं होती। कोई सुबह उठकर पूरे दिन को बोझिल समझता है तो वहीं कुछ लोग सुबह उठकर भगवान को अपने नए दिन की मुबारकबाद देते हैं। अपने प्यारे दोस्तों को इन हल्की-फुल्की शायरियां भेजकर गुड मॉर्निंग बोलें और इस नए दिन के लिए भगवान को शुक्रिया करना सिखाएं।

Good Morning Wishes In Hindi

आंखें खोलो भगवान का नाम लो,

सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,

फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,

और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो।

गुड मॉर्निंग डियर

एक और सुबह जा रही जिंदगी की,

एक और दिन आ रहा जिंदगी का,

ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,

ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.

आपका दिन मंगलमय हो।

गुड मॉर्निंग डियर

बिन सावन बरसात नही होती,

सूरज डूबे बिना रात नही होती,

क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,

आपकी याद आये बिना

दिन की शुरुआत नही होती।

गुड मॉर्निंग डियर

नयी सुबह,

खुशीयों का घेरा,

सूरज की किरणें,

चिड़ियों का बसेरा,

ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,

मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।

गुड मॉर्निंग डियर

मौसम की बहार अच्छी हो,

फूलो की कलिया कच्ची हो,

हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,

रब बस एक दुआ है,

मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो।

गुड मॉर्निंग डियर

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,

किसी अपने से बात होतो खास होती है,

हंस के प्यार से अपनो को,गुड मॉर्निंग बोलो

खुशी अपने आप साथ होती है।

गुड मॉर्निंग डियर

रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,

फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,

दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,

मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।

गुड मॉर्निंग डियर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें