Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपgood morning shayari for friends family wishes send to everyone for blessings

Good Morning Wishes: नई सुबह के साथ लाइफ में भी मिलेगी नई रोशनी इन गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ

Good Morning Wishes: सुबह दोस्तों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने का शौक है तो इन शानदार शायरियों को जरूर लिस्ट में शामिल कर लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 05:57 AM
share Share
Follow Us on

हर दिन सुबह अगर आप अपने जानने वालों को गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना जरूरी समझते हैं। तो इन प्यारी शायरियों को जरूर सेंड कर दें। जिसे पढ़कर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

सुबह का नमस्कार, सिर्फ एक परम्परा नहीं है,

ये खास आपकी फिक्र का एहसास है,

प्यारे रिश्ते आबाद रहें और यादें गुलजार रहें।

गुड मॉर्निंग

सूरज निकलते ही दुनिया गुलजार होती है,

नयन खुलते ही इस दिल में तुम्हारी बात होती है,

रब करे भर जाए तुम्हारा आंचल खुशी से,

हमारे दिल में बस यही फ़रियाद होती है।

गुड मॉर्निंग

ऐ चमकते दिन के सितारे उनको मेरा सलाम देना,

खुशियों का दिन और रंगीन शाम देना,

जब वो पढ़े कुबूल करे मेरे इस सलाम को,

तो उनके लबों पर प्यारी सी मुस्कान देना।

गुड मॉर्निंग

ऐ सूरज तुम जब भी आना,

सबके लिये हजारों खुशियाँ लाना,

सारे लबों पर हंसी फहराना,

हर घर में गुलिस्ता खिलाना।

गुड मॉर्निंग

ऊपर इतने सितारे हो की,

आसमान न दिखाई दे,

आपके जीवन में इतनी खुशी हो की,

तक्कलुफ न दिखाई दे।

गुड मॉर्निंग

अंबर में सूरज निकल आया है,

बहकती घटाओं में एक नया रंग आया है,

जरा लंबों से मुस्कुरा दो..ऐसे ना खामोश रहो,

आपकी मुस्कुराहट देखने ही तो,

ये सवेरा आया है।

गुड मॉर्निंग

रात के बिना सूरज नहीं होता,

चांद के बिना तारे नहीं होते,

बादल के बिना बरिश नहीं होती,

आपके दीदार के बिना दिन की शुरुआत नही होती।

गुड मॉर्निंग

सुनहरे मौसम में आपकी याद,

हल्की सी ठंड और झप्पी की आस,

शुरू कीजिये अपना ये गजब का दिन,

मेरी गुड मॉर्निंग के साथ।

जीवन गुज़रे आपका हंस्ते हंस्ते,

हर खुशी मिले आपको हर रस्ते हो मुबारक,

आपको नया उजाला, कुबूल करें हमारी दुआ सलाम और नमस्ते।

गुड मॉर्निंग

आप बगैर किसी कारण ख़ुशी का एहसास करो,

ये फर्ज कर लीजिए की,

कोई अपना आपके लिए दुआ कर रहा है।

गुड मॉर्निंग

आज जब आप उठ रहे थे,

कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था

एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये,

इसे बर्बाद मत करिये।

गुड मॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें