अपनी पत्नी से हमेशा ये 5 बातें छिपाते हैं मर्द, वजह जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप
एक हेल्दी रिलेशनशिप में पति-पत्नी दोनों एक दूसरे से लगभग सभी बातें शेयर करते हैं। हालांकि कुछ ऐसे सीक्रेट्स भी हैं जो पुरुष आमतौर पर कभी भी अपनी पत्नी के साथ शेयर नहीं करते। इनके पीछे की वजह वाकई सोच में डालने वाली है।

पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ही खास और दिलचस्प होता है। जहां एक तरफ यह रिश्ता बहुत ही मजबूत और अटूट माना जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ यह बहुत ही नाजुक भी होता है। जरा सी ऊंच-नीच और छिपाव की कोशिश पूरे रिश्ते को तबाह कर सकती है। ऐसे में यह पति-पत्नी दोनों का फर्ज बनता है कि वो रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी बरकार रखें यानी जितना हो सके सभी बातों को आपस में साझा करें। अब यूं तो हेल्दी रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स आपस में सभी लगभग सभी सीक्रेट्स शेयर करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसी बातें भी हैं, जो हसबैंड कभी भी अपनी वाइफ को नहीं बताते। इनके पीछे कुछ वाजिब कारण भी जिम्मेदार हैं। तो चलिए जानते हैं पतियों के दिलों की वो बातें, जो वो आमतौर पर छिपाए रखना चाहते हैं।
अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को नहीं करते साझा
यूं तो पत्नियों को पति की इनकम और उनकी मोटी-मोटी फाइनेंशियल सिचुएशन का अंदाजा होता ही है, लेकिन अक्सर हसबैंड चीजों को ज्यादा डिटेल में शेयर करने से बचते हैं। खासतौर से जब वो फाइनेंशियल स्ट्रगल का सामना कर रहे होते हैं, तो वो अक्सर इसे ले कर झूठ बोलते हैं। इसके पीछे कारण हो सकता है कि वो पत्नी को किसी तरह की टेंशन नहीं देना चाहते। कई बार वो घर में किसी भी तरह का कलेश ना हो, इस वजह से भी अपने खर्चे और बचत शेयर करने से बचते हैं।
अक्सर छिपाते हैं अपने इमोशन
पति अक्सर अपनी पत्नियों से अपने इमोशन शेयर करने से भी बचते हैं। दरअसल इसके पीछे सामाजिक कारण ज्यादा जिम्मेदार है क्योंकि हमारा समाज पुरुषों से अपेक्षा करता है कि वो हमेशा ही स्ट्रांग रहें। 'मर्द को दर्द नहीं होता' या 'मर्द लड़कियों की तरह रोते नहीं', ये धारणाएं लोगों के दिमाग में कुछ ऐसी बैठ गई हैं कि पुरुष जल्दी किसी के सामने खुलने को तैयार नहीं होते। उन्हें लगता है कि ऐसा कर के वो अपनी पत्नी के सामने कमजोर दिखेंगे।
अपने ऑफिस का तनाव
कई बार पुरुष अपने ऑफिस का स्ट्रेस भी अपनी वाइफ के साथ शेयर नहीं करते। उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसा करने से उनकी पत्नी बेवजह टेंशन लेंगी या फिर उनसे ज्यादा सवाल-जवाब करेंगी। कई बार बॉस की डांट, काम का प्रेशर या वर्क प्लेस पर हो रही किसी परेशानी को पुरुष अंदर ही अंदर घोंटते रहते हैं; जो उनके स्वभाव में साफ नजर आता है। इस वजह से घर में लड़ाई-झगड़े का माहौल भी बन जाता है।
अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में
सभी का कोई ना कोई पास्ट होता है, जिसे वो किसी के साथ भी शेयर करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करते। कुछ हसबैंड भी अपने पुराने रिलेशनशिप का जिक्र अपनी पत्नियों के आगे नहीं करते। आमतौर पर वो ऐसा ये सोचकर करते हैं कि पुराने रिश्तों का असर उनके वर्तमान और भविष्य पर ना पड़े। उन्हें लगता है कि यदि वो अपनी पत्नी के साथ यह सब शेयर करेंगे तो उन्हें जलन या इनसिक्योर फील हो सकता है। इसके अलावा हो सकता है कि वो बात-बात पर शक भी करने लगें। इन सबसे बचने के लिए ही पति अक्सर पत्नियों से यह सब साझा नहीं करते।
नहीं बताते अपनी हेल्थ कंडीशन
कई बार कुछ हसबैंड अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में भी खुलकर अपनी पत्नी से बात नहीं करते। उन्हें लगता है कि यदि वो ऐसा करेंगे तो उनकी पत्नी और ज्यादा चिंता में पड़ जाएंगी और घर का माहौल भी तनावपूर्ण हो जाएगा। कई बार वो किसी पुरानी बीमारी या किसी सेक्स रिलेटेड हेल्थ इश्यू को भी अपनी पत्नी के साथ शेयर करने असहज महसूस करते हैं। इसके अलावा रोज के छोटे-मोटे हेल्थ इश्यूज को तो वो खुद भी इग्नोर कर देते हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।