पत्नी को छोड़ किसी दूसरी महिला के प्यार में क्यों पड़ जाते हैं शादीशुदा मर्द? हैरान कर देंगी ये 5 वजह
खुशहाल चल रही शादीशुदा जिंदगी के बावजूद भी कई पुरुष अपनी पत्नी पर चीट करते हैं। इसके पीछे कोई एक सटीक वजह तो नहीं है लेकिन हां फिर भी कुछ दिलचस्प कारण जरूर हैं जो अमूमन इसकी वजह बनते हैं।
पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और एक दूसरे के प्रति प्यार और समर्पण की भावना पर टिका हुआ होता है। इनमें से किसी भी चीज में थोड़ी सी भी हेर-फेर हुई नहीं कि पूरा रिश्ता ताश के पत्तों की तरह बिखर जाता है। कई बार तो अच्छी-खासी चल रही शादीशुदा जिंदगी में अचानक किसी तीसरे की एंट्री होती है और सालों का रिश्ता पल भर में टूट कर बिखर जाता है। खासतौर से पुरुषों को ले कर ये आम धारणा बनी हुई है कि वो किसी भी रिलेशनशिप में ज्यादा चीट करते हैं। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि चीटिंग किसी खास जेंडर का मामला नहीं, बल्कि एक व्यक्ति की चॉइस है। शादीशुदा होने के बावजूद भी किसी दूसरे की तरफ आकर्षित हो जाना या उससे संबंध बना लेना, समाज में कोई नई बात नहीं है। हालांकि ऐसा क्यों होता है, ये जानना बड़ा दिलचस्प है। इसका कोई एक ठोस कारण तो नहीं है, लेकिन हां कुछ बातें जानने लायक जरूर हैं।
इमोशनल सेटिस्फेक्शन ना होना
किसी भी रिश्ते में पार्टनर्स का एक दूसरे के साथ इमोशनली कनेक्ट होना बहुत जरूरी है। जब तक पार्टनर्स एक दूसरे की भावनाओं को नहीं समझते, आपस में एक मानसिक जुड़ाव महसूस नहीं करते तब तक कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सकता। पुरुषों का नेचर भी काफी इमोशनल होता है, ऐसे में कई बार जब वो खुलकर अपनी भावनाएं अपने पार्टनर के आगे जाहिर नहीं कर पाते या उन्हें उनसे जरूरी इमोशनल सपोर्ट नहीं मिलता तो अक्सर वो किसी दूसरे की और बड़ी की आसानी से खींचे चले जाते हैं।
एडवेंचर की तलाश में
जी हां, कुछ पुरुषों के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किसी एडवेंचर से कम नहीं है। अपनी डेली बोरिंग रूटीन लाइफ में थोड़ा सा रोमांच एड करने के लिए कई पुरुषों को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ना एक आसान और मजेदार ऑप्शन लगता है। जिंदगी भर एक पार्टनर के साथ रहना उन्हें बोझिल लगता है और कई महिलाओं के साथ संबंध बनाना उन्हें एक कूल और फ्रेश फीलिंग देने वाली चीज लगती है। ऐसे में वो बिना इसके नतीजों को ज्यादा सोचे अपनी मैरिड लाइफ को तबाह करने में लग जाते हैं।
आपसी ताल-मेल की कमी भी एक कारण
कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में सही ताल-मेल बैठ ही नहीं पाता। अमूमन शादी के कई साल बाद ऐसा देखने को मिलता है। आपस में वो बॉन्डिंग भी नहीं रहती और तो और छोटी-छोटी बातों पर बहस, कहासुनी और लड़ाई होना बड़ी आम बात हो जाती है। ऐसे क्लेश भरे माहौल से बाहर निकलकर शांति और सुकून की तलाश भी अक्सर पुरुषों को किसी दूसरी महिला ही तरह आकर्षित करती हैं।
'मर्दों' को भला किस बात का डर!
कई पुरुषों के दिमाग में मर्दानगी की परिभाषा बड़ी अटपटी सी होती है। उनका मानना होता है कि असली मर्द तो वहीं है जो किसी से ना डरे और जो चाहे खुलकर करे। ऐसे में जब उन्हें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ने का थोड़ा सा चांस भी दिखता है तो वो उसे नहीं छोड़ते। उनके दिमाग में यह बात पहले से होती है कि अगर वो पकड़े भी गए तो कोई उनका क्या ही बिगाड़ लेगा और भला पुरुषों के लिए बाहरी संबंध रखना कौन सी बड़ी बात है। कुछ पुरुषों की ये विकृत सोच उन्हें पल भर भी अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में नहीं सोचने देती।
सेक्सुअल डायवर्सिटी की चाहत
फिजिकल रिलेशन यानी सेक्स इंसान के जीवन का बहुत अहम हिस्सा है। शादीशुदा जिंदगी पर इसका बहुत गहरा असर होता है। जहां कुछ पुरुष सेक्स के मामले में जीवन भर अपनी पत्नी के लिए लॉयल रहते हैं तो वहीं कुछ पुरुषों के लिए सेक्स एक मजे और एडवेंचर की चीज ज्यादा होती है। जिंदगी भर एक पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन निभाना इनके लिए बड़ा बोझिल और उबाऊ हो जाता है। ऐसे में सेक्सुअल डायवर्सिटी की चाहत ही कई बार ऐसे पुरुषों को किसी दूसरे के साथ संबंध बनाने की और प्रेरित करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।