चुगलीबाज लोगों में होती हैं ये 5 आदतें, अभी कर लें पहचान वरना झेलना पड़ेगा नुकसान
चुगली करने वाले लोगों की पहचान करना बहुत जरूरी है वरना ये आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। आज हम आपको उनकी 5 कॉमन आदतें बता रहे हैं, जो अगर आपको किसी इंसान में दिखती हैं तो आपको उससे थोड़ी सी दूरी बनाकर ही रखनी चाहिए।
चुगली करना भी अपने आप में एक कला है। हर कोई इसमें उतना माहिर नहीं होता। अब अपने दोस्तों और फैमिली के साथ बैठकर थोड़ी बहुत चुगली करना तो हम सभी को पसंद होता है लेकिन फिर भी चुगलखोरों का एक अलग ही लेवल होता है। मुंह पर मीठी मीठी-बातें करना और फिर किसी दूसरे के सामने जा कर जहर उगलना हर किसी के बस की बात नहीं। चुगलखोर लोग अक्सर आपकी गुड बुक्स में रहने की कोशिश करते हैं। ऐसे में इनका असली रंग कभी सामने की नहीं आ पाता। हालांकि अगर ये आपके ग्रुप में शामिल हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। आज हम आपको ऐसे चुगलखोर लोगों की कुछ कॉमन आदतें बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप थोड़ा-थोड़ा अंदाजा लगाकर इनकी पहचान तो कर ही सकते हैं। आइए जानते हैं इन्हीं आदतों के बारे में।
आपके सामने करते हैं औरों की चुगली
कभी-कभार किसी की गलत आदत का जिक्र करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन जब कोई लगातार आपसे किसी दूसरे की चुगलियां करता रहता है, तो आपको ऐसे इंसान से थोड़ी दूरी बनाकर ही रखनी चाहिए। ऐसे लोग अक्सर दूसरे के सीक्रेट्स आपके सामने खोलते हैं और गॉसिप का कोई मौका नहीं छोड़ते। इन हरकतों को देखकर आपको तुरंत समझ लेना चाहिए कि जो आदमी आपसे दूसरों की बारे में इतना जहर उगल रहा है और उनके राज भी आपके सामने खोल रहा है, वो आपके लिए भी किसी दूसरे के सामने ऐसा ही करता होगा।
आपको भी करेंगे चुगलियों में शामिल
चुगलखोर लोगों को गॉसिप करने में बड़ा मजा आता है। इधर की बात उधर लगाना और झूठ को सच बनाकर परोसना इनका फेवरेट काम होता है। ऐसे में ये कभी भी आपसे सिर्फ दूसरों की चुगली ही नहीं करते बल्कि आपको भी उनके बारे में कुछ भला-बुरा कहने के लिए उकसाते हैं। वो बात-बात पर आपका ओपिनियन लेने की कोशिश करते हैं और आपको पिंच करते हैं कि आप भी कुछ नेगेटिव बोलें। अगर आप उनके जाल में फंसकर कुछ नेगेटिव बोल गए तो बस उन्हें अपनी नई गॉसिप मिल जाती है।
आपकी गुड बुक्स में बने रहने की कोशिश करेंगे
चुगलखोर लोगों की एक आदत यह भी है कि वो हमेशा आपकी गुड बुक्स में रहने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोग हमेशा आपके सामने आपके लिए मीठी-मीठी बातें करते हैं। हर बात पर आपकी खूब तारीफ करते हैं भले ही आप गलत क्यों ना हों। कभी आपकी गलतियों पर आपको सुधारने की कोशिश नहीं करते क्योंकि इन्हें आपकी भलाई देखने का कोई शौक नहीं होता। दूसरों को आपसे कंपेयर करते हैं और इसके चलते वो दूसरों को आपके सामने नीचा दिखाते हैं।
अपनी बात से तुरंत मुकर जाते हैं
चुगलखोर लोगों की एक बड़ी कॉमन आदत ये भी है कि ये हमेशा अपनी बात से मुकर जाते हैं। कभी इनकी गलती पकड़ में आ भी जाती है तो ये तुरंत अपनी बात से पलट जाते हैं और बातों को घुमाना शुरू कर देते हैं। कई चीजें ये मनगढ़ंत कहते हैं इसलिए उन बातों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं होती। अगर आप इनसे किसी बात को क्लियर करेंगे या किसी बात को डिटेल में जानना चाहेंगे तो ये अजीब सा बिहेव करेंगे। इनकी बातों को देखकर ही आप समझ जाएंगे कि ये सब कुछ बना-बनाकर बोलते हैं।
झूठे वादों और कसमों से करते हैं भरोसा दिलाने की कोशिश
चुगलखोर लोगों में एक आदत ये भी होती है कि ये बात-बात पर झूठी कसमें खाते हैं। आपको झुठी कसमों से बातों पर यकीन दिलाने की कोशिश करते हैं। खासतौर से अगर इनका कोई झूठ पकड़ में आ जाता है तो ये अपनी बात पर यकीन दिलाने के लिए रोना-धोना, बड़ी-बड़ी कसमें खाना शुरू कर देते हैं। ऐसी पर्सनेलिटी वाले लोगों से आपको हमेशा संभलकर रहना चाहिए क्योंकि ये आपके लिए नेगेटिव साबित हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।