Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपfathers day 2024 wishes quotes beautiful emotional lines send to dad in hindi

Father's Day Wishes: अपने पिता के लिए लिखें फादर्स डे पर खूबसूरत कविता, मिट जाएंगी सालों की दूरियां

हर साल फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। साल 2024 में फादर्स डे 16 जून को सेलिब्रेट होगा। अपने पिता को भेजें फादर्स डे पर ये इमोशनल कर देने वाली कविता।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on

पिता और पुत्र के बीच बड़े होने के साथ ही एक अनकही सी दूरियां हो जाती है। जिसमे दोनों एक दूसरे से जरूरत के सिवा कभी बात नहीं करते। भले ही दोनों में कितना ही प्यार क्यों ना हो। इस फादर्स डे अगर आपके रिश्ते भी पिता के साथ बर्फ की तरह सख्त हैं तो उनके लिए सोशल मीडिया के स्टेटस पर लगाएं प्यारी सी कविता। जिसे पढ़कर मिट जाएंगी सालों की दूरियां और पापा समझ जाएंगे आपका प्यार और फिक्र।

Father's Day 2024 Beautiful Lines For Status In Hindi

आपने सोचा होगा कि मैंने नहीं देखा,

या जो मैंने नहीं सुना था,

जीवन के सबक जो तुमने मुझे सिखाये,

लेकिन मुझे हर शब्द समझ में आ गया।

शायद तुम्हें लगा होगा कि मैंने यह सब मिस कर दिया,

और हम अलग हो जाएंगे,

लेकिन पापा, मैंने सब कुछ उठा लिया,

यह मेरे दिल पर लिखा है.

आपके बिना, पिताजी, मैं नहीं होता

आज मैं जो हूं;

आपने एक मजबूत नींव बनाई

कोई भी नहीं छीन सकता.

मैं आपके मूल्यों के साथ बड़ा हुआ हूं,

और मुझे बहुत खुशी है कि मैंने ऐसा किया;

तो यह आपके लिए है, प्रिय पिता,

आपके सदैव आभारी बच्चे की ओर से

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें