Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपExpert Tips to make your Stubborn and angry husband agree with you Relationship Tips

Relationship Tips: जिद्दी और गुस्सैल पति नहीं सुनते आपकी एक भी बात, ये 4 एक्सपर्ट टिप्स उन्हें कर देंगी मजबूर

अगर आपके पति जिद्दी और गुस्सैल स्वभाव के हैं और आपकी एक बात नहीं सुनते, तो यहां दी गई टिप्स आपकी काफी मदद कर सकती हैं। इन टिप्स का सहारा ले कर आप अपने रिश्ते को और बेहतर बना सकते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 01:07 PM
share Share

लव मैरिज हो या अरेंज, शादी के बाद अधिकतर लेडीज की यह शिकायत होती है कि उनके पति उनकी बात नहीं मानते। पति-पत्नी के बीच किसी बात पर असहमति होना नॉर्मल है लेकिन जब पति बहुत ही जिद्दी स्वभाव के हों और कोई बात सुनने को तैयार ही ना हों तो इस बात पर पत्नियों का दुखी और परेशान होना जायज है। साथ में कभी-कभी पति के इस जिद्दी स्वभाव की वजह से रिश्ते में अनबन भी होने लगती है। अगर आप भी अपने पति के जिद्दी स्वभाव की वजह से परेशान हैं और आपको इस सिचुएशन को हैंडल करना नहीं आ रहा है, तो आगे कुछ ऐसे ट्रिक्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने जिद्दी पति को अपनी बात मनवाने के लिए झट से राजी कर सकती हैं।

सही समय देखकर रखें अपनी बात

अगर आप चाहती हैं कि आपके पति आपकी बात को बिना ना-नुकुर किए मान जाएं और आपको ज्यादा मशक्कत ना करनी पड़े, तो इसके लिए हमेशा सही समय देखकर ही अपनी बात को उनके सामने रखें। किसी भी डिमांड को रखने से पहले अपने पति के मूड को देख लें। जब वह मानसिक रूप से बिल्कुल शांत और कूल दिखाई दें तभी उनके सामने अपनी बात रखें। जब वो ऑफिस के काम में बिजी हो या किसी टेंशन में हों उस समय अपनी डिमांड कतई ना रखें। इसके साथ ही पति जब ऑफिस से थककर घर आए तो उन्हें थोड़ी देर आराम करने दें, इसके बाद ही किसी टॉपिक पर उनसे बात करें।

उनकी बात को ना करें नजरंदाज

पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। इसमें एक दूसरे को मान सम्मान देना बहुत जरूरी होता है। मान-सम्मान के बिना रिश्ते की नींव धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। कई बार पति अपनी पत्नी की बात को इसलिए भी नहीं मानते क्योंकि उन्हें इस बात की फीलिंग होती है कि, उनकी पत्नी उनकी भावनाओं को इंपोर्टेंस नहीं देती या उनकी बातों को सम्मान नहीं देती। इस सिचुएशन से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप अपने पति की फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करें। आप दोनों के बीच असहमति हो सकती है लेकिन इस सिचुएशन में भी आपको उनकी फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करनी चाहिए।

असहमति होने पर निकालें बीच का रास्ता

पति-पत्नी का रिश्ता ही एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे जीवन भर साथ चलना होता है इसलिए इस रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरूरी है। पति-पत्नी के बीच में कई बातों को लेकर असहमति हो सकती है, लेकिन इस सिचुएशन में एक दूसरे से लड़ने-झगड़ने के बजाय बातचीत करके कोई बीच का रास्ता निकालकर, बात को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। कई बार ऐसी सिचुएशन आती है जब पति अपनी बात पर अड़ जाते हैं, ऐसी सिचुएशन में आपको चाहिए कि आप उनकी बात का मान रखते हुए, थोड़ी सी उनकी बातों को मानें और थोड़ी सी अपनी बात को मनवाने का प्रयास करें।

पति की ना करें आलोचना

पत्नियां अक्सर पति के जिद्दी स्वभाव की शिकायत तो करती हैं लेकिन अपने पति के अच्छे बर्ताव को नजरअंदाज कर जाती है। किसी भी रिश्ते में बात-बात पर सिर्फ शिकायत करते रहना, किसी मायने में अच्छी बात नहीं है। हर इंसान में कुछ अच्छी और कुछ बुरी आदतें होती हैं। सिर्फ बुरी आदतों पर फोकस करने के बजाय इंसान की अच्छी आदतों पर फोकस करने से ही रिश्तों में सुधार आता है। पति-पत्नी के रिश्ते में भी यही होता है। पति के जिद्दी स्वभाव के बारे में बार-बार शिकायत करने के बजाय, उनके अच्छे बिहेवियर की तारीफ भी करें। रिश्ते में सकारात्मकता ला कर आप अपने पति से अपनी बात को आसानी से मनवा पाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें