Bakrid Mubarak: 'खुशियां सजी हैं..' घर से दूर बैठे अपनों को दें बकरीद की मुबारक, भेज दें ये मैसेज
बकरीद के मुबारक मौके पर अपनों से दूर बैठे और करीबियों को भेजनी है मुबारकबाद तो भेज दें ये प्यारभरे मैसेज।
इस्लाम कैलेंडर में ईद के बाद दूसरा बड़ा त्योहार ईद उल अजहा होता है। जिसे बकरीद के नाम से भी जानते हैं। बकरीद के मुबारक मौके पर अपनों से दूर बैठे लोगों को मुबारकबाद भेजनी है तो इन प्यार भरे मैसेज को जरिया बनाएं और बोलें बकरीद मुबारक।
Bakrid Mubarak In Hindi
1) आज के दिन खुशिया सजी हैं,
रौनकों की महफिल
हर तरफ ईद है उस
खुदा का नायाब तोहफा
आप सबको हमारी तरफ से
बकरीद की मुबारक
2) चुपके से चांद की रोशनी छू जाए तुमको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए तुमको
दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से
मैं दुआ करता हूं वो सब तुमको मिल जाए।
बकरीद मुबारक
3) ईद लेकर आती हैं खुशियां ही खुशियां
ईद मिटा देती हैं रिश्तों की दूरियां
ईद है खुदा का नायाब तोहफा
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक
4) चांद की हो चांदनी
अपनों का हो प्यरा
आपका हर पल हो खुशहाल
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
बकरीद मुबारक
5) हवा को खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
6) नजर का चैन, दिल का सुकून होते हैं
कुछ ऐसे लोग जहां में जरूर होते हैं
सदा खुशहाल रहे उनकी ईद का त्योहार
जो दूर रहकर भी हमारे करीब होते हैं।
बकरीद मुबारक
7) ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशियों का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से बकरीद मुबारक कह देना
बकरीद मुबारक
8) ईद के दिन क्या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिजा छाई है
कह रहा है हर कोई ये बात
हो खुशियों से भरा आपका ईद का दिन
9) ईद लेकर आए हैं नया नजराना
कहने को दिल का नया फसाना
सारी आरजू पूरी हो
आपकी मुबारक हो आपको ये
बकरीद हमारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।