Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपDaughter in law Having these toxic and Bad Qualities destroy Happy family

घर में बर्बादी लाती हैं ये 5 आदतों वाली बहुएं, तोड़कर रख देती हैं हंसता-खेलता परिवार

  • कई घरों में बहु के आने के बाद अक्सर लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन कई बार बहुओं की बुरी आदतें ही घर में कलेश का कारण बनती हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
घर में बर्बादी लाती हैं ये 5 आदतों वाली बहुएं, तोड़कर रख देती हैं हंसता-खेलता परिवार

कहते हैं एक अच्छी बहु ससुराल को स्वर्ग बना देती है तो वहीं एक गंदे आचरण वाली बहु पूरे परिवार का सत्यानाश कर देती हैं। इसके कई उदाहरण तो आपने अपने इर्द-गिर्द भी देखे ही होंगे। जब एक नई बहु ब्याहकर ससुराल आती है, तो घर के पूरे माहौल में एक बहुत बड़ा बदलाव आता है। सास अपनी कई जिम्मेदारियां अपनी बहु के हाथों में सौंपती हैं और अब घर का माहौल काफी हद तक बहु पर डिपेंड करता है। कई घरों में देखा जाता है कि बहु के आने के बाद लड़ाई-झगड़े का माहौल ही बना रहता है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं लेकिन कई बार बहुओं की बुरी आदतों के चलते ही घर में क्लेश होता है। ऐसी बहुओं में कुछ आदतें बहुत कॉमन देखने को मिलती हैं, आइए आज उन्हीं के बारे में जानते हैं।

हमेशा दूसरों से जलन और ईर्ष्या

कुछ स्त्रियों में दूसरों को ले कर जलन और ईर्ष्या कूट-कूटकर भरी होती है। ऐसी स्त्रियां कभी भी अच्छी बहु नहीं बन पातीं। ससुराल में ये बाकी लोगों के साथ एडजस्ट नहीं कर पाती हैं और उन्हें हमेशा किसी बाहर वाले की तरह ही देखती हैं। ऐसे में जब परिवार में किसी के साथ कुछ अच्छा होता है या कोई खुशियां मनाता है, तो इन्हें वो बर्दाश्त नहीं होता और अपनी ईर्ष्या और जलन के चलते ये घर में लड़ाई-झगड़े का माहौल बना देती हैं।

हमेशा खुद को रखती हैं सबसे ऊपर

कुछ महिलाएं अपने आप को सबसे ऊपर रखती हैं, एक हद तक इसमें कुछ गलत भी नहीं है लेकिन खुद को उठाने के लिए किसी दूसरे को गिराना बिल्कुल भी सही नहीं। अपनी इसी आदत की वजह से कुछ बहुएं ससुराल में हर वक्त क्लेश का माहौल बनाए रखती हैं। घर का कोई सदस्य इनके लिए कोई एफर्ट भी करे तो ये उसे नौटंकी बता देती हैं या फिर उसमें कोई ना कोई कमी निकाल देती हैं। कुल मिलाकर इन्हें अपने सिवा किसी और का कोई काम या एफर्ट दिखाई ही नहीं देता।

दूसरों में हमेशा कमी निकालना

एक कॉमन आदत जो ऐसी बहुओं में देखने को मिलती है वो ये है कि इन्हें हमेशा दूसरों में कमी निकलाने में बड़ा मजा आता है। घर में कोई हंसता-खेलता दिख जाए, तो मानों इनका बटन ऑन हो जाता है और ये कोई ना कोई कमी निकालकर उसकी खुशियों पर ग्रहण लगा ही देती हैं। कोई बेचारा कुछ अच्छा कर ले या करने की सोचे, ये उसे नीचा दिखाकर उसके काम में सौ कमियां गिनवा देती हैं। इनकी इसी आदत की वजह से इन्हें कोई पसंद नहीं करता और घर में हमेशा खराब माहौल बना रहता है।

बाहरवालों से करती हैं घर की बुराई

घर की बातें घर में ही रखी जाएं और उनका बाहरवालों के आगे तमाशा ना बने, हर समझदार इंसान यही चाहेगा। लेकिन कुछ घरों में ऐसी बहुएं आ जाती हैं, जिन्हें तमाशा बनाने में बड़ा मजा आता है। ये अपने मायके से ले कर पड़ोस तक में अपने ससुरालवालों की जमकर चुगलियां करती हैं। ज्यादातर बार ये महज छोटी सी बात को रबड़ की तरह खींच देती हैं और जहां चीजों को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता था, वहां भी ये बाहर वाले को इन्वॉल्व कर बड़ा बखेड़ा खड़ा कर देती हैं।

हमेशा करती हैं शिकायत

इन महिलाओं में यह आदत भी बड़ी कॉमन होती है कि ये हमेशा हर चीज को ले कर शिकायत ही करती रहती हैं। ये कभी अपने ससुरालवालों को देखकर या फिर कोई चीज पा कर खुश नहीं होतीं। अपने अलावा इन्हें हर दूसरा इंसान गलत ही नजर आता है। अपने इसी नेचर की वजह से ये कभी भी ससुराल में एडजस्ट नहीं हो पाती हैं। लोग भी इनके इस व्यवहार से तंग आ जाते हैं और फिर लड़ाई-झगड़ा होना घर में एक डेली रूटीन का काम बन जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।