Good Morning: पार्टनर को कुछ इस अंदाज में बोल दें गुड मॉर्निंग, दिन बीतेगा खुशनुमा

Good Morning Shayari: जिंदगी में पहली बार हुई है किसी स्पेशल की लाइफ में दस्तक तो हर दिन स्पेशल बीतेगा। स्पेशल दिन को और भी खास बनाने के लिए बोलें ये गुड मॉर्निंग शायरी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 05:54 AM
share Share
Follow Us on

गुड मॉर्निंग बोलने के लिए बस दो शब्द काफी नहीं खासतौर पर जब आपकी जिंदगी में किसी स्पेशल ने एंट्री ली है। ऐसे में तो हर सुबह खास होती है। इस स्पेशल सी सुबह को और भी ज्यादा खास बनाना है तो इन शायरियों को बोलें, फिर देखें कैसे पूरा दिन पार्टनर आप पर प्यार लुटाएगा। बस नोट कर लें ये शानदार गुड मॉर्निंग विशेज।

चाय के कप से उठते धुएं में,

तेरी शक्ल नजर आती है,

ऐसे खो जाते हैं तेरे ख्यालों में,

की अक्सर चाय ठंडी हो जाती है।

गुड मॉर्निंग

थोड़े गुस्से वाले, थोड़े नादान हो तुम

पर जैसे भी हो, मेरी जान हो तुम

गुड मॉर्निंग

फूलों सी प्यारी हो हर सुबह तुम्हारी,

बस यहीं है गुजारिश हो हर ख्वाहिश पूरी तुम्हारी।

गुड मॉर्निंग

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

तारों ने गगन से सलाम भेजा है,

खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,

यहीं दिल से हमने पैगाम भेजा है।

गुड मॉर्निंग

सपनों के जहां से अब लौट आओ,

हुई है सुबह अब जाग जाओ,

चांद तारों को कह कर अलविदा,

इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ

गुड मॉर्निंग

वादा किया है तो जरूर निभाएंगे,

सूरज की किरण बन छत पर आएंगे

हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,

तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।

गुड मॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें