आचार्य चाणक्य ने बताया, पत्नी की ये आदतें बनती हैं पूरे परिवार के नाश का कारण, कभी नहीं रहती सुख-शांति
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में शादीशुदा जीवन के बारे में विस्तार से बात की है। उन्होंने पत्नियों की ऐसी आदतों का भी जिक्र किया है जो पूरे परिवार के पतन का कारण बनती हैं।
'वो स्त्री है - वो कुछ भी कर सकती है', बॉलीवुड का ये फेमस डायलॉग भले ही फन के लिए बनाया गया हो लेकिन रियल लाइफ में भी ये डायलॉग काफी हद तक प्रैक्टिकल है। जीवन के बाकी क्षेत्रों से इतर अगर घर की ही बात की जाए तो एक महिला के हाथों में उसके परिवार की खुशियों की चाभी होती है। वो चाहे तो अपने परिवार को संवार दे और चाहे तो परिवार के पतन का कारण बन जाए। महान कूटनीतिज्ञ चाणक्य ने भी अपनी नीतियों में, स्त्रियों की कुछ ऐसी ही आदतों का जिक्र किया है जो उसके पति के साथ-साथ पूरे परिवार के विनाश का कारण बनती हैं। चलिए आज स्त्रियों की उन्हीं आदतों के बारे में जानते हैं।
जिन महिलाओं को हर बात पर आता है गुस्सा
क्रोध किसी भी इंसान के विनाश का कारण होता है क्योंकि यह एक ऐसी प्रवृत्ति है, जिसमें सोचने समझने की शक्ति भी खत्म हो जाती है। थोड़ा बहुत गुस्सा आना नॉर्मल है लेकिन छोटी-छोटी बात पर बहुत ज्यादा गुस्सा आना किसी भी मायने में सही नहीं है। जिन लोगों को छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता है, उनकी वजह से परिवार का माहौल हमेशा खराब रहता है। जब घर की महिलाएं बात-बात पर गुस्सा होने लगती हैं, चीखने-चिल्लाने लगती हैं, तो इससे घर में हमेशा नेगेटिव एनर्जी बनी रहती है जो परिवार के विकास में बाधक बनती है।
जिसका वाणी पर कंट्रोल ना हो
ऐसी महिलाएं जो बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देती हैं, जिनका अपनी वाणी पर कोई कंट्रोल नहीं होता; वो भी परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी करने का काम करती हैं। जो महिलाएं बात-बात में अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं, ऐसी महिलाओं की वजह से बच्चों को भी गलत संस्कार मिलते हैं। इसके अलावा बात-बात में कठोर शब्दों का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं, कभी किसी की भावनाओं का ख्याल नहीं रख पातीं। उनके इसी व्यवहार की वजह से परिवार में प्यार और सम्मान की कमी होने लगती है।
जो हमेशा करे घर का माहौल खराब
ऐसी महिलाएं जो छोटी-छोटी बात का बड़ा इश्यू बनाकर, परिवार का माहौल खराब किए रहती हैं, उनकी वजह से भी परिवार कभी आगे नहीं बढ़ पाता है। ऐसी महिलाओं के साथ परिवार का कोई भी सदस्य कभी सुखी नहीं रह सकता। इस तरह की महिलाएं अपने नेगेटिव एटीट्यूड की वजह से पूरे परिवार में नेगेटिविटी फैला देती हैं, जिससे हंसता-खेलता परिवार भी बिखरने लगता है।
अच्छी पत्नी में होते हैं ये गुण
महान कूटनीतिक चाणक्य के अनुसार जो महिलाएं अपने पति और परिवार का सम्मान करती हैं, परिवार को सबसे ऊपर रखती हैं, हर परिस्थिति में ढलकर अपने परिवार के साथ खड़ी रहती है और हमेशा हंसी-खुशी का माहौल बनाकर रखती हैं, ऐसी महिलाएं ही एक अच्छी पत्नी, मां और बहू बनती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।