Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbreakup day 2025 messages latest breakup painful quotes shayari whatsapp status to share with ex lover

Breakup Day 2025 Shayari: 'तेरी बेरुखी ने छीन ली'...ब्रेकअप डे पर धोखेबाज पार्टनर को भेजें ये दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स

  • Breakup Day 2025 Shayari Messages: अगर आप भी ब्रेकअप डे के दिन अपने दिल का दर्द बयां करने के लिए दर्द भरी शायरी मैसेज और कोट्स ढूंढ रहे हैं तो ये कुछ चुनिंदा ब्रेकअप शायरी आपको पसंद आने वाली हैं, जिन्हें अपने एक्स को भेजकर आप अपने दिल का हाल बंया कर सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
Breakup Day 2025 Shayari: 'तेरी बेरुखी ने छीन ली'...ब्रेकअप डे पर धोखेबाज पार्टनर को भेजें ये दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स

Breakup Day 2025 Shayari Messages And Quotes In Hindi: एंटी-वैलेंटाइंस वीक का आखिरी दिन ब्रेकअप डे के रूप में मनाया जाता है। टूटे हुए दिल के लोग हर साल इसे 21 फरवरी को मनाते हैं। यह दिन उन लोगों के लिए होता है जो अपने रिश्ते को किसी खास वजह से खत्म करके लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं या फिर जिन्हें प्यार में पार्टनर से धोखा मिला होता है। वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन ब्रेकअप डे का उद्देश्य खुद को हर टॉक्सिक रिश्ते से मुक्त करके जीवन की नई शुरुआत करना होता है। यह दिन अहसास करवाता है कि कई बार किसी रिश्ते को झेलते रहने से अच्छा उसे खत्म कर देना होता है। अगर आप भी ब्रेकअप डे के दिन अपने दिल का दर्द बयां करने के लिए दर्द भरी शायरी मैसेज और कोट्स ढूंढ रहे हैं तो ये कुछ चुनिंदा ब्रेकअप शायरी आपको पसंद आने वाली हैं, जिन्हें अपने एक्स को भेजकर आप अपने दिल का हाल बंया कर सकते हैं।

ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी (Breakup Quotes in Hindi)

1- वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया

दिल था भर गया, इंसान था बदल गया !

ब्रेकअप डे

2-जिंदगी अब तेरी हमें जरूरत नहीं रही,

हमने खुद ही पोंछ लिए तेरे इंतजार में आए आंसू,

अब तेरे होने की और ख्वाहिश ना रही...

ब्रेकअप डे

3-जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,

बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया..!

4-तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी,

और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूं.

ब्रेकअप डे

5-समझ न सके उन्हें हम,

क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,

अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,

वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे...

ब्रेकअप डे

6-जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,

तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है !

7-न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,

एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको !

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,

खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,

8-मैं हूं बेवफा सबको बताया उसने,

यूं ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया.

ब्रेकअप डे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें