भाई दूज पर अपने प्यारे भाई-बहन को भेजें Happy Bhai Dooj की प्यारी सी विशेज
Happy Bhai Dooj 2024: भाई दूज के शुभ मौके पर अपने प्यारे से भाई और बहन को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं।
भाई बहनों के अटूट प्रेम और स्नेह का त्योहार भाई दूज इस साल 3 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन बहने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनके लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना करती हैं। पौराणिक कथाओं में यमराज और उनकी बहन यमुना के बीच प्रेम और स्नेह की कथा प्रचलित है। मान्यता है कि इस दिन जो भाई यमुना नदी में स्नान करते हैं तो उन्हें यमलोक से मुक्ति मिल जाती है। भाई दूज के शुभ मौके पर अपने भाई बहन को इन मैसेज के साथ बोलें हार्दिक बधाई।
1) तिलक बहन ने भाई को लगाया है
बहन ने बड़े प्यार से तिलक लगाया है
बहन को भाई से रक्षा का वादा है.
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.
2) लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार
3) सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,
चांद की चांदनी अपनों का हो प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
4) सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
5) बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
6) जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,
भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ।
7) आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भैया दूज का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशियां हजार।
8) भाई दूज के दिन भगवान से बस यह
दुआ है,मेरी किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
भाई दूज की शुभकामनाएं
9) मेरे भइया तुम्हारी हो लम्बी उमर,
कर रही हूं प्रभु से यही कामना।
लग जाये किसी की न तुमको नजर,
दूज के इस तिलक में यही भावना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।