Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbhai dooj 2024 images wishes quotes shayari whatsapp status in hindi

'आया है भाई दूज का त्योहार' स्नेहभरी शायरियों के साथ भाई दूज की शुभकामना भेजें

Bhai Dooj Wishes In Hindi: भाई दूज के मौके पर अपने भाई-बहन को भेजनी हैं शुभकामनाएं तो ये शायरियां हैं बेस्ट जिनसे झलकता है आपस का प्यार।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 06:58 AM
share Share
Follow Us on

भाई दूज का त्योहार कार्तिक महीने की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन कई सालों बाद यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने उसके घर गए थे। तब बहन यमुना ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर, मीठा और भोजन कराने के बाद भाई का हालचाल पूछा था। साथ ही भाई यमराज से वरदान मांगा था कि जो आज के दिन यमुना के जल में नहाएगा उसे यमलोक नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं। भाई दूज के पावन मौके पर अपने भाई-बहन को भेजें शुभकामनाएं।

1) भाई दूज के इस खास दिन पर,

भगवान से यही कामना है कि हमारी

बदलते रिश्तों में हमेशा मिठास बनी रहे।

तुम्हारी खुशी हमारे लिए सर्वोपरि है।

भाई दूज की शुभकामनाएं

2) भाई दूज के इस खास मौके पर,

भगवान से प्रार्थना है कि तुम्हारा जीवन

हमेशा खुशियों से भरा रहे।

बहन हमेशा तुम्हारे साथ है।

हैप्पी भाई दूज

3) भाई दूज का यह शुभ त्योहार

बहनों की दुआएं भाईयों के लिए हजार

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

भाई दूज की शुभकामनाएं

4) बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

5) यह भाई दूज आपके जीवन में मिठास भर दे

और आपके लिए अनंत आनंद लाए।

हमारा अद्भुत रिश्ता समय के साथ और मजबूत हो।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !

6) समय सब कुछ बदल सकता है

लेकिन हमारे बीच का बंधन नहीं

जो केवल समय के साथ मजबूत हुआ है।

हैप्पी भाईदूज

7) भाई दूज का पावन पर्व है आया

संग मेरे प्यारे भाई को लाया

आओ भइया तुझे प्यार से गले लगाऊ

तेरे स्नेह को दिल में उतारूं

हैप्पी भाईदूज

8) प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ

जो दुआ मांगों उसे तुम हमेशा पाओ

भाई दूज का त्यौहार है भाई जल्दी घर

आओ प्यारी बहना से तिलक लगाओ

हैप्पी भाईदूज

9) खुशकिस्मत है मेरे जैसी बहना

मिला है जिसे भाई रूपी गहना

इस गहने का रंग कभी फीका ना हो

भगवान ऐसी इस पर अपनी कृपा बनाना

भाई दूज की शुभकामनाएं

10) भाई सूरज की किरणों की तरह होते हैं

जो अपनी बहनों के जीवन में

गर्मी और खुशियां लाते हैं।

भाई दूज की हार्दिक बधाई एवं

शुभकामनाएं भाई

11) इस शुभ दिन पर, आपके जीवन में

आशीर्वाद और सफलता की वर्षा हो।

हैप्पी भाई दूज

12) आया है भाई दूज का त्योहार

पूरी करे मेरे भाई की हर एक आस

ऐसा मने यह भाईदूज का त्योहार

खुशियां बनी रहे सालो साल।

हैप्पी भाईदूज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें