शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनाकर रखनी है तो फॉलो करें 2-2-2 का नियम
2-2-2 Rule For Happy Couple: शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल तरीके से जीना चाहते हैं तो 2-2-2 रूल को फॉलो करें। जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका 2-2-2 का रूल।
शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल तरीके से बिताना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। अक्सर पार्टनर की हाई एक्सपेक्टेशन की वजह से दूसरे पार्टनर के लिए शादी को निभाना ज्यादा कठिन लगता है। लेकिन शादी के बाद पार्टनर को दिया थोड़ा सा वक्त भी खुशहाल रिलेशनशिप की चाबी बन सकता है। जैसे कि अगर आपका पार्टनर केवल इसलिए नाराज रहता है कि उसे आप वक्त नहीं देते, तो 2-2-2 का रूल लाइफ में लागू करें। नए शादीशुदा जोड़े हो या फिर शादी पुरानी हो चुकी है। इस रूल को लागू करने के साथ ही जिंदगी में आ रही नीरसता खत्म होगी और लाइफ में खुशियां बढ़ेगी।
खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए फॉलो करें ये रूल
आजकल सोशल मीडिया पर काफी सारी चीजों का ट्रेंड चलता है। इसी में से एक ट्रेंड 2-2-2 रूल का है। जिसमे बताया गया है कैसे शादीशुदा जिंदगी को इस रूल की मदद से खुशहाल बनाया जा सकता है।
हर 2 हफ्ते पर जाएं डेट पर
पार्टनर के लिए थोड़ा वक्त निकालें और हर दो सप्ताह पर डिनर या लंच डेट पर जरूर जाएं। मूवी डेट भी गुड ऑप्शन है। कुछ देर साथ में बैठने से मन में आ रही गलतफहमियों को दूर करने में मदद मिलेगी।
दो महीने पर करें वीकेंड एंज्वॉय
दो महीने के बाद किसी एक वीकेंड पर शहर के आसपास घूमने जाएं। जहां दो दिन बिना किसी टेंशन और सोच के एक दूसरे के साथ समय बिताएं। ऐसा करने से आपको एक दूसरे के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और गलतफहमियां पनपने से पहले ही खत्म हो जाएगी।
2 साल पर प्लान करें पूरा वीक
हर दो साल के बाद पूरा एक सप्ताह साथ बिताएं। फैमिली, बिजनेस, करियर, बच्चे जैसी चिंताओं को छोड़कर खुद के लिए समय निकालें और एक दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में सोचें। ऐसा करने से शादीशुदा जिंदगी को खुशहाली के साथ निभाना आसान हो जाता है और एक दूसरे के लिए मन में प्यार भी बढ़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।