Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest shayari in hindi to post as caption of photos in social media

सोशल मीडिया पर जमाना चाहते हैं इंप्रेशन तो कैप्शन में लगाएं ये शायरियां

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए कुछ अच्छी पोस्ट डालना चाहते हैं तो इन शायरियों को कैप्शन में लिखें। सब आपकी तारीफ करेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 06:14 AM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया का जमाना है। लोग अपने फॉलोअर बढ़ाने और तरह-तरह के पोस्ट डालने के लिए अच्छे कैप्शन की तलाश में रहते हैं। वैसे तो मूड और सिचुएशन के हिसाब से कैप्शन खुद ही तय करना होता है। लेकिन ये कुछ शायरियां आपके उन फोटोज के साथ बिल्कुल फिट बैठेंगी, जिन्हें बस आप यूं ही एक्टिव रहने के लिए पोस्ट करते हैं। लेकिन कैप्शन में लिखी शायरी ही लोगों का ध्यान खींच लेगी। नोट कर ये शायरियां।

1) जीवन में आधा दुख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है

और बाकी का आधा दुख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है।

2) संबंधों की कुल पांच सीढ़ियां होती हैं, देखना ,अच्छा लगना, चाहना ,पाना, ये चार बहुत सरल सीढ़ियां हैं, सबसे कठिन पांचवी सीढ़ी है निभाना।

3) मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता हूं.

हैरत यह कि हर सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।

4) नाम बड़ा किस काम का जो काम किसी के न आये सागर से नदियां भली जो सब की प्यास बुझाए

5) रिश्तों की चाय में शक्कर जरा नापकर ही डालना...

फीकी हुई तो स्वाद नहीं आएगा, ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा।

6) जब कभी मन उदास होता है, तेरा चेहरा आसपास होता है,

तू दूर है तो क्या तेरे करीब होने का मुझे हर घड़ी।

7) इस दुनिया में वो इंसान ही सबसे मजबूत है जिसके,

ख्वाब भी टूटे, सपने भी टूटे, दिल भी टूटे और अपने भी रूठे हैं,

फिर भी कहे मै ठीक हूं।

8) हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर,

हंसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें