Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest motivational shayari in hindi suitable for whatsapp facebook status to motivate everybody

मोटिवेशनल शायरी के साथ करें दिन की शुरुआत, सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाने के लिए हैं बेस्ट

जिंदगी में मोटिवेट होने के लिए कहीं से भी मिले प्रेरणा के शब्द संजीवनी का काम करते हैं। तो अपने सोशल मीडिया पर इस तरह के मोटिवेशनल शायरी वाले स्टेटस किसी के लिए संजीवनी का काम करत सकते हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 05:59 AM
share Share
Follow Us on

लाइफ में कई बार मोटिवेशन की जरूरत होती है। जब कुछ सकारात्मक और दिल को प्रेरणा देने वाले ऐसे शब्द सुनने को मिले। जो हर किसी को आगे बढ़ने, दुख और तकलीफ से उबरने का मौका दें। अगर आपके जीवन में ऐसा पड़ाव आया है या फिर किसी जानने वाले के लाइफ में तो इन मोटिवेशनल शायरी को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक का स्टेटस बना लें। जिसे पढ़कर हर इंसान को मोटिवेशन मिलेगा।

1) यकीन कर तू बदल सकता है,

अपनी किस्मत की लकीरों को ।

लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,

आजकल अपनी तकदीरों को

Good Morning

2) तू अपने हुनर को अपना हथियार बना

अपने इरादों और भी धार दार बना

जो ख्वाब हकीकत में परेशां करते हो

उन्ही ख्वाबों टू अपना शिकार बना ।

Good Morning

3) किस्मत की लकीरों से टकरा के निकल

अपने हुनर पर तू भी इतरा के निकल

तुझमे जूनून है बदलदे ख्वाब हकीकत में

सबसे पहले तू अपने इरादे को बदल ।।

Good Morning

4) दर्द में और तू खुल के मुस्कुराना सीख ले

अपनी हसरतों को सबको जाताना सीख ले

अपनी कमियों को तू अपना हथियार बना

इस तरह जिदगी का कर्ज चुकाना सीख ले।।

Good Morning

5) चरागों की तरह जल कर उजाले करो

अंधेरों से अगर टकराना है तुमको

रास्तों की परवाह क्यों करते हो

अगर दूर तक जाना है तुमको ।।

Good Morning

6) बहते नीर को रोका नहीं जा सकता।

खुद से लिखी तकदीर को कोई क्या मिटाएगा।

अपनी तलवार की धार तेज करले

मिटाने वाला खुद ही मिट जाएगा ।।

Good Morning

7) हौसला है तुझमे उड़ान भरले,

सारा आसमान तुझे निहारता है

गर इरादे बुलंद हैं तो बदल देगा,

मंजिल राही को ही पुकारता है ।

Good Morning

8) जो मिला है इससे बेहतर की तलाश करिए,

गर मिले दरिया तो समंदर की तलाश करिए।

मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,

समंदर मिला है इसके अंदर तलाश करिए

Good Morning

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें