Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest motivational quotes as good morning wishes to encourage in life to do something better

Good Morning Wishes: मोटिवेशनल कोट्स के साथ करें दिन की शुरुआत

  • लाइफ में आगे बढ़ते रहने के लिए किसी ना किसी की प्रेरणा की जरूरत होती है। अगर आपको और आपके आसपास किसी को मोटिवेशन चाहिए तो भेज दें ये खूबसूरत लाइनें, जिन्हें पढ़कर मन में आएंगे पॉजिटिव विचार।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 May 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

सारे दिन एक से गुजरे ऐसा जरूरी नहीं। लाइफ में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। लेकिन इन सबसे घबराकर अपने कदमों को पीछे नहीं खींचना चाहिए बल्कि हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। आगे बढ़ने का नाम ही जिंदगी है। तो अपने दोस्तों और खुद को मोटिवेट करने के लिए पढ़ें ये शानदार मोटिवेशनल कोट्स।

Best Motivational Quotes In Hindi

लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं,

लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि

मैं उनसे बेहतर करूं।

अच्छे रिजल्ट लेन के लिए,

बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है।

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,

हौसलों की जरूरत होती है।

हार तो वो सबक है, जो आपको

बेहतर होने का मौका देगी।

फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बुरे हालात में हो, बस कभी हारना मत।

आगाज तो कर अंजाम

तेरी मेहनत खुद लिखेगी ।

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,

मान लो तो हार होगी और

ठान लो तो जीत होगी।

मेहनत तो तुम्हारी चाबी है,

जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है।

उम्र थका नहीं सकती ठोकरें गिरा नहीं सकती,

अगर जिद हो जीतने की तो

परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती।

ना थके है पैर अभी,

ना हारी है हिम्मत,

हौसला है कुछ बड़ा करने का

तभी तो अभी भी सफर जारी है।

नजरअंदाज करना सीख गया,

खुद पर विश्वास करना सीख गया,

एक न एक दिन सफल हो ही जाऊंगा,

इसलिए लोगों की बातों को बर्दास्त करना सीख गया।

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,

जब तक वह तुम्हारी कहानी ना लिख दे।

वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से,

वो और थे जो हार गए आसमान से।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें