Good Night Status: सोशल मीडिया पर लगाएं गुड नाइट के स्टेटस

Good Night Status: सोशल मीडिया पर अपनी चैट लिस्ट के हर बंदे को एक साथ बोलना चाहते हैं गुड नाइट तो लगा लें इन शायरियों का स्टेटस।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

आपकी चैट लिस्ट लंबी है तो हर किसी को गुड नाइट का मैसेज भेजना मुश्किल है। ऐसे में इन प्यारे गुड नाइट स्टेटस के जरिए हर किसी को बड़े आराम से एक साथ बोल सकेंगे गुड नाइट। नोट कर लें ये मैसेज।

1- रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी

देखना ये है चरागों का सफर कितना है।

2- रिश्ता वह नही होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,

रिश्ता वह होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है,

अपना कहने से कोई अपना नही होता,

अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है…

3- जीवन के हर मोड पर सुनहरी

यादों को रहने दो,

जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,

यही अंदाज है जीने का,

ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो…

4- रात मे जुगनू की झगमगाहट,

आसमां मे तारों की झिलमिलाहट,

ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,

इन सबसे भी खूबसूरत है

आपके चेहरे की मुस्कुराहट

5- रात में भी आपके पास उजाला हो,

हर कोई आपका चाहने वाला हो,

वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे,

ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।

6- सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,

चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,

सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप,

सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.!

7- ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है

कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है

धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद

मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।

8- होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,

शायद नजर से हमारी बात हो जाए,

इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,

शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें