Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest good morning wishes messages quotes images in hindi

Good Morning Wishes: हर सुबह दोस्तों को भेजते हैं पैगाम तो इन गुड मॉर्निंग मैसेज से शुरू करें दिन

दोस्तों को हर दिन गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ दिन की शुरुआत करते हैं तो इन प्यारभरे मैसेज को जरूर पढ़ लें। जिसे भेजकर आपके दिल में भी सुकून होगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 06:15 AM
share Share
Follow Us on

दोस्तों के दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप भी उन्हें हर दिन गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं। तो ये शायरियां जरूर आपकी मदद कर सकती हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद वो खुद को बहुत ही स्पेशल फील करेगा और बदले में आपके लिए ढेर सारी विशेज भी देगा। तो देर ना करें और भेज दें ये गुड मॉर्निंग मैसेज।

सूरज निकलते ही दुनिया गुलजार होती है,

नयन खुलते ही इस दिल में तुम्हारी बात होती है,

रब करे भर जाए तुम्हारा आंचल खुशी से,

हमारे दिल में बस यही फ़रियाद होती है।

गुड मॉर्निंग डियर

जिन्हें अपने आप पर भरोसा

होता है उन्हें पता होता है,

आज नहीं तो कल उनके

सपने जरूर पूरे होंगे

गुड मॉर्निंग डियर

समय का सदुपयोग

करना सीखो

समय तुम्हे बेहतर

परिणाम देगा।

गुड मॉर्निंग डियर

जहां सूर्य की किरण हो,

वहीं प्रकाश होता है,

और जहां प्रेम की भाषा हो,

वहीं परिवार होता है।

गुड मॉर्निंग डियर

हंसी के फूल उन्हीं के मनों में खिलते हैं,

जो अपनों से दिल से मिलते हैं।

गुड मॉर्निंग

बह को सताएंगे हम तुम्हें ,

सोये हुए हो तो जगाएंगे हम तुम्हें,

जब याद आती है आपकी तो,

आपको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

गुड मॉर्निंग डियर

आज का सेवरा वो इसलिए है क्योंकि तुम वो आज हो जो कल तुम थे.

और आज तुम वो हो जो तुम्हें होना चाहिए और

कल तुम वो बन सको जो तुम्हारे सपने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें