Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest 15 emotional heart touching shayari wishes quotes messages on fathers day 2024

Happy Father's Day:'दिल के हर कोने में..' हार्ट टचिंग शायरियों के साथ पापा को विश करें फादर्स डे

फादर्स डे पर पापा को विश करना चाहते हैं तो इन इमोशनल शायरियों को भेज दें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 June 2024 05:47 AM
share Share
Follow Us on

पापा का किसी बच्चे के जीवन में कितना महत्व होता है ये बात तब पता चलती है जब वो पिता के साए से अलग बड़ा होता है। पिता केवल बच्चे को सही राह ही नहीं दिखाता बल्कि पेड़ की उस छांह की तरह होता है। जिसके तले बच्चे सुरक्षित बड़े होते हैं। अपने पापा को इस फादर्स डे खास अंदाज में विश करना चाहते हैं तो भेज दें ये प्यारी हार्ट टचिंग इमोशनल मैसेज।

Happy Father's Day 2024

1) मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,

जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

Happy Father's Day

2) यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,

मगर जब भी आपकी याद आती है,

आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

Happy Father's Day

3)मुझे छांव में बिठाकर,

खुद जलते रहे धूप में।

मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,

मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।

तुम सफर में हर दम साथ रहे,

तभी मुझको मंजिल मिली

हैप्पी फादर्स डे

4) पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है।

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है।

हैप्पी फादर्स डे

5) दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,

गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,

दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

हैप्पी फादर्स डे

6) मन की बात जो पल में जान ले,

आंखों से जो हर बात पढ़ ले।

दर्द हो या खुशी,

हर बात को पल में जान ले।

पापा ही तो है,

जो आपको बेपनाह प्यार दे।

हैप्पी फादर्स डे

7) मेरी पहचान आप हैं,

मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।

हैप्पी फादर्स डे

8) बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,

मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

हैप्पी फादर्स डे

9) सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,

जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

हैप्पी फादर्स डे

10) अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,

जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,

मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

हैप्पी फादर्स डे

11) पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,

बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

हैप्पी फादर्स डे

12) अपनी दुनिया में आकर पता चला,

मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

हैप्पी फादर्स डे

13) अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,

जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,

मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।

आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,

करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।

हैप्पी फादर्स डे

14) जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,

वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

हैप्पी फादर्स डे

15) जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,

अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,

बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,

शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।

हैप्पी फादर्स डे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें