Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपBad Habits of parents that leads to separation of their son and Daughter in Law after marriage

मां-बाप की इन आदतों के चलते घर छोड़ देते हैं बेटा-बहु, समय रहते ही कर लें सुधार

शादी के बाद अक्सर मां-बाप को यही डर बना रहता है कि कहीं उनके बेटे और बहु उनसे दूर ना हो जाएं। इसके यूं तो कई और भी कारण हो सकते हैं लेकिन मां-बाप की कुछ आदतें भी हैं जो परिवार के टूटने का कारण बन सकती हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल आती है तो यहां के नए लोगों, नए तौर तरीकों में ढलने की पूरी कोशिश करती है। ये महज दुल्हन के लिए ही नहीं बल्कि ससुराल में रह रहे लोगों के लिए भी बिल्कुल नया अनुभव होता है। खासतौर से लड़के के माता-पिता के जीवन में इसके बाद काफी बदलाव आते हैं। उनका लाड़ला अब सिर्फ उनका ही नहीं रहता, बल्कि कोई और भी होता है जो अब उसके जीवन का अहम हिस्सा बन जाता है। इस दौरान कई बार वो ठीक से एडजस्ट नहीं कर पाते और इसकी वजह से परिवार में दरार आनी शुरू हो जाती है। कई बार तो बेटे और बहु, मां-बाप से अलग रहना ही शुरू कर देते हैं। ऐसे में माता-पिता को अपने व्यवहार पर थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत होती है। आइए आज इसी पर बात करते हैं।

बिना मतलब की रोक-टोक करना

कुछ चीजों के लिए रोक-टोक करना या अपनी सलाह देना कहीं से भी गलत नहीं है। बल्कि बड़े होने के तौर पर यह आपका फर्ज है कि बच्चों को सही-गलत के बारे में जरूर बताएं। लेकिन हर बात पर रोक-टोक करना और कंट्रोलिंग नेचर होना, कहीं से भी सही नहीं है। आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि अब आपका बच्चा काफी बड़ा हो चुका है और उसके जीवन में अब कोई और भी है। ऐसे में हर बात पर उन्हें रोकना और अपने तरीके से जिंदगी ना जीने देना, आपको उनसे अलग भी कर सकता है।

प्राइवेसी ना देना

बहुत से कपल शादी के बाद इसलिए भी अलग रहना शुरू कर देते हैं क्योंकि उन्हें प्राइवेसी नहीं मिलती। शादी के बाद पति-पत्नी को एक दूसरे को समझने के लिए एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत होती है। ऐसे में जब फैमिली के साथ रहने पर उन्हें बिल्कुल भी पर्सनल स्पेस नहीं मिलता है, तो कपल्स अलग रहने का फैंसला भी ले लेते हैं। ऐसे में माता-पिता को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो शादीशुदा जोड़े को समय दें और हर बार उनकी प्राइवेसी में इंटरफेयर करने से बचें।

ताने देना और तुलना करना

कई बार नई बहु के आने पर माता-पिता के व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिलता है। कई बार उन्हें बहु का रहन-सहन ही पसंद नहीं आता क्योंकि वो उनसे थोड़ा अलग होता है। तो वहीं कई बार उन्हें इस बात से प्रॉब्लम होने लगती है कि अब उनका बेटा पहले की तरह ही बर्ताव क्यों नहीं करता। ऐसे में अक्सर मां-बाप कहने लगते हैं कि बहु की वजह से हमारा बेटा बदल गया। जबकि थोड़ा बहुत बदलाव आना तो स्वाभाविक ही है। ऐसे में अपने मन की भड़ास निकालने के लिए वो अक्सर अपनी बहु को ताने कसने लगते हैं तो कई बार उसके मायके वालों को नीचा दिखाने के लिए खुद से तुलना करने बैठ जाते हैं। रोज-रोज का ये क्लेश पूरे परिवार को तोड़कर ही दम लेता है।

बेटे और बहु को सम्मान ना देना

आपके बेटे और बहु उम्र में आपसे भले ही काफी छोटे हों लेकिन अब वो उम्र के उस पड़ाव पर हैं, जब आपको उन्हें थोड़ा सा सम्मान देने की जरूरत है। भले ही पहले आप अपने बेटे को खूब भला-बुरा कह लेते हों या अपशब्दों का इस्तेमाल भी कर लेते हों, लेकिन बहु के आने के बाद आपको ऐसा कतई नहीं करना चाहिए। थोड़े दिन कोई भले ही आपकी भली बुरी बातें सुन ले लेकिन एक दिन वो आपको पलटकर जवाब भी दे सकता है और जिस दिन ऐसा होगा उस दिन परिवार का टूटना तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें