Attitude Shayari: सोशल मीडिया पर लगाना है एटीट्यूड वाला स्टेटस तो इन शायरी को पढ़ लें

व्हाट्सएप, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया पर किसी को अपना एटीट्यूड दिखाकर मन की बात कहनी है तो स्टेटस लगाना चलन बन गया है। एटीट्यूड दिखाने के लिए आप चाहें तो इन झक्कास शायरी को नोट कर सकते हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 05:31 PM
share Share

दोस्ती के लिए लंबे शब्द लिखना अब पुरानी बात हो गई है। आजकल लोग किसी से दुश्मनी निभाने या दिखाने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाते हैं। और अपने मन की बात को लिख देते हैं। अगर आप भी किसी को गुस्सा, नाराजगी दिखाने के लिए स्टेटस लगाना चाहते हैं तो इन एटीट्यूड वाली शायरी को जरूर पढ़ लें। जिसे पढ़कर आपका दुश्मन जरूर आपके मनोभाव को जान जाएगा।

1) जो शौक सब पालते है वो हम नहीं पालते,

और जो शौक हम पालते है, वो सबके बस की बात नहीं!

2) मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल,

अब जो याद करेगा वो याद रहेगा!

3) मरना तो सबको है मेरी जान,

पर हम अपना नाम बनाकर मरेंगे!

4) शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,

हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी!

5) नजर नजर का फर्क है दोस्त,

किसी को जहर लगते है किसी को शहद!

6) मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई,

और याद रखना घायल तू भी होगा!

7) आदतें बुरी नहीं शौक ऊंचे हैं,

वरना किसी ख़्वाब की इतनी औकात नहीं,

की हम देखे और पूरा ना हो!

8) मैंने कुछ लोग लगा रखे है, पीठ पीछे बात करने के लिए,

पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी इमानदारी से करते है!

9) अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,

तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें