Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपanti valentine week 2025 top 10 latest romantic confession day 2025 wishes shayari messages to confess your mistakes

Confession Day 2025: 'खता हो गई तो'...गलतियों का इजहार होगा आसान पार्टनर को भेजें ये टॉप 10 हैप्पी कन्फेशन डे मैसेज

  • Confession Day 2025: अगर आपके दिल में भी कोई ऐसी बात है जो आपको लगता है पार्टनर को बता देनी चाहिए लेकिन आप उसके लिए अच्छे शब्द ढूंढ रहे हैं तो ये टॉप 10 कन्फेशन डे शायरी मैसेज, कोट्स और विशेज आपकी मदद कर सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
Confession Day 2025: 'खता हो गई तो'...गलतियों का इजहार होगा आसान पार्टनर को भेजें ये टॉप 10 हैप्पी कन्फेशन डे मैसेज

Anti Valentine Week 2025: दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक खत्म होने के बाद प्यार में चोट खाए हुए लोग एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाते हैं। एंटी-वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से शुरु होकर 21 फरवरी तक मनाया जाता है। आज एंटी-वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन कन्फेशन डे मनाया जा रहा है। कन्फेशन डे उन लोगों के लिए होता है, जो आज के दिन अपनी फीलिंग्स और गलतियों का इजहार अपने पार्टनर से करना चाहते हैं। अगर आपके दिल में भी कोई ऐसी बात है जो आपको लगता है पार्टनर को बता देनी चाहिए लेकिन आप उसके लिए अच्छे शब्द ढूंढ रहे हैं तो ये टॉप 10 कन्फेशन डे शायरी मैसेज, कोट्स और विशेज आपकी मदद कर सकते हैं।

कन्फेशन डे पर शायरी (Happy Confession Day Shayari)

1- जाने क्यों सुकून मिलता है,

मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर,

अब मुझे माफ कर दो,

अल्हड़ और नादान समझकर

Confession Day 2025

2-छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,

अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो

Confession Day 2025

3-माफी मांगने से ये कभी साबित नहीं होता है,

कि हम गलत और वो सही हैं,

माफी का असली मतलब है कि,

हममें प्रेम से रिश्ते निभाने की,

काबिलियत उनसे ज्यादा है.

कन्फेशन डे की शुभकामनाएं...

4-खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो,

दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो,

देर हो गयी याद करने में जरूर

लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो.

Confession Day 2025

5-हमसे कोई गिला हो जाए तो माफ करना,

याद न कर पाए तो माफ करना,

दिल से तो हम आपको कभी भुलाते नहीं,

पर ये दिल रुक जाए तो माफ करना.

हैप्पी कन्फेशन डे

6-माना हो गई गलती,

पर अब माफ भी कर दो यार,

देख भी लो पलटकर मुझे,

तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार

Confession Day 2025

7-भूल से कोई भूल हुई हो तो,

भूल समझकर भूल जाना,

पर भूलना सिर्फ भूल को,

भूल से भी हमें न भूल जाना.

हैप्पी कन्फेशन डे

8-हर वक्त तुमको याद करता हूं,

हद से ज्यादा तुम्हें प्यार करता हूं,

क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,

मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूं.

हैप्पी कन्फेशन डे

9-अक्सर वो दिल का दर्द बन जाती हैं,

बह जाने दो आज दिल के सारे गम,

क्योंकि आज कन्फेशन डे है.

10-उम्मीद तो है ये कि बस माफी मिल जाए

जाने दो दोस्त और कितना वक्त लगाए

अब तो ये सोचकर घबराए कि कहीं

इतंजार में ही न ये जिंदगी गुजर जाए...

हर दिन ये दिल अकेला होता है.

हैप्पी कंफेशन डे...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें