Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिप10 best shayari in hindi for naraj girlfriend ko manane ke liye shayari

गर्लफ्रेंड नाराज हो गई तो मनाने के लिए मॉर्निंग में ही भेज दें ये मैसेज, हो जाएगी खुश

गर्लफ्रेंड आपकी नाराज हो गई है तो उसे मनाने का कोई मौका ना छोड़ें। सुबह सवेरे ही ये प्यारी शायरियों के साथ बोल दें गुड मॉर्निंग। सारा गुस्सा छूमंतर हो जाएगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 06:16 AM
share Share

दोस्ती के साथ प्यार को निभाना काफी मुश्किल होता है। अगर गर्लफ्रेंड किसी बात पर नाराज हो गई और उसे नहीं मनाया गया तो ब्रेकअप तय हैं। तो अपनी नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए केवल फूलों का सहारा या फिर गिफ्ट का सहारा ना लें बल्कि इन शायरियों को सुबह-सवेरे ही भेज दें। जिसे पढ़ने के बाद जरूर उसका गुस्सा मोम की तरह पिघलने लगेगा। फिर बाकी काम आपके गिफ्ट कर देंगे। तो देर ना करें और पढ़ लें ये खूबसूरत शायरियां।

1) इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान ना लीजिए

खफा हो क्यूं मुझसे यह बता तो दीजिए

माफ कर दो गर हो गई हो हमसे कोई खता

पर याद ना करके हमें सजा तो ना दीजिए।

2) ज़माने से रुठने की जरूरत ही क्यो है

जब मेरे अपने ही मेरे बने रकीब है।

3) फासलो की ताकीद है नज़दीकियो को

लोग बाते बनायेगे तेरे मेरे इश्क की

जरा दूर रहा करो तुम

4) सारी उम्र करते रहे इंतज़ार तेरे

रुठने का कभी तो मौका दिया

होता तूने मनाने का उन्हे रूठने

मे वक़्त नही लगता मेरे पास

वक़्त नही मनाने को

5) सांसे रुक सी गई है आपके जाने से

अब लौट भी आओ मेरी जान

किसी बहाने से !

6) मनाने को खुशियों का यह दौर है

पर हम जानते है हकीकत कुछ और है ।

7) आज तो मैने खुद से एक वादा

किया है माफ़ी मागूगा तुझसे यह

तुझे रुसवा किया है हर मोड़ पर

रहूँगा मै तेरे साथ साथ अनजाने मे

तो मैने तुझको बहुत दर्द दिया है।

8) तुम रूठ गए तो हम मनाने

आ जाएंगे आप पर हम

अपना हक़ जताने आ जायेगे।

9) काश ये दिल बेजान होता

ना किसी के आने से धडकता

ना किसी के जाने पर तड़पता।

10) खता हो गयी तो फिर मुझे सज़ा

सुना दो दिल में इतना दर्द क्यूँ है

ये वजह बता दो देर हो गयी याद

करने मे मुझे जरूर लेकिन तुमको

भुला देगे ये ख्याल तो मिटा दो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें