Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow To Make Orange Kheer Recipe in hindi on the first day of the New Year 2024

Orange Kheer: नए साल के पहले दिन बनाएं कुछ मीठा, ट्राई करें संतरे की खीर की ये रेसिपी

Orange Kheer Recipe In Hindi: खीर कई तरीके से बनाई जाती है। चावल और मेवा की खीर कॉमन है, लेकिन क्या आपने कभी संतरे की खीर का स्वाद चखा है। नहीं, तो इस रेसिपी से घर पर तैयार करें और खाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

आज नए साल का पहला दिन है और इस मौके पर आप अगर आप अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं तो घर पर कुछ मीठा बनाएं।घर पर मीठा बनाने के लिए खीर अच्छा ऑप्शन है। खीर भी कई तरीके की बनाई जाती है। चावल, मखाना और मेवा की खीर तो आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी संतरे की खीर खाई है? नहीं, तो यहां जानिए इसे घर पर कैसे बनाएं। 

संतरे की खीर बनान के लिए क्या चाहिए...
500 ग्राम संतरा
1 लीटर दूध
100 ग्राम शक्कर
100 ग्राम मिल्क मेड
100 ग्राम मेवा
थोड़ा केसर
थोड़ा सा इलाइची पाउडर

कैसे बनाएं ये खीर
संतरे की खीर बनाने के लिए दूध को तब तक उबालें, जब तक की वो आधा ना हो जाएं। तब तक संतरे को छीलकर गूदा निकाल लें। दूध के आधा होने पर उसमें मिल्कमेड और मावा मिलाकर दो मिनट उबाल लें। इसमें केसर, शक्कर और इलायची पाउडर मिलाएं फिर आंच बंद कर दें। अब इसे ठंडा होने दें। जब ये पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो उसमें संतरे का गूदा डालकर मिला दें। खीर तैयार है। इसे ठंड़ा-ठंडा सर्व करें।

फायदेमंद है संतरा
संतरे का नाम आते ही सबसे पहले विटामिन सी का ध्यान आता है। क्योंकि संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है। विटामिन सी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार है। ऐसे में मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है। संतरे में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट, पानी, फाइबर, एनर्जी, सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन,कॉपर, मैंगनीज और जिंक जैसे अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई फायदे पहुंचाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें