Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow To Make cheese corn sandwich quickly for breakfast for children

Sandwich Recipe: बच्चों के लिए नाश्ते में फटाफट बनाएं चीज कॉर्न सैंडविच, खाकर चाटेंगे उंगलियां

Cheese Corn Sandwich Recipe: बच्चों के लिए नाश्ते में कुछ टेस्टी बनाना है तो आप उनके लिए चीज कॉर्न सैंडविच बना सकते हैं। ये फटाफट बन सकता है और स्वाद में भी लाजवाब लगता है। यहां सीखिए रेसिपी-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 08:44 PM
share Share
Follow Us on

दिनभर में नाश्‍ता सबसे जरूरी मील होता है। ऐसे में हेल्दी ब्रेकफास्ट खाना बहुत जरूरी है। बच्‍चों को नाश्‍ते में हेल्‍दी चीजें खिलाने से, उनमें दिनभर एनर्जी बनी रहती है। ऐसे में अगर आप उनके लिए हेल्दी और टेस्टी नाश्ता खिलाना चाहते हैं तो आप उनके लिए चीज कॉर्न सैंडविच बना सकते हैं। ये सैंडविच स्वाद में लाजवाब लगता है और इसे फटाफट तैयार कर सकते हैं। कॉर्न में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, ऐसे में ये सेहत के लिए भी अच्छा होता है। यहां सीखिए चीज कॉर्न सैंडविच बनाने का तरीका- 

चीज कॉर्न सैंडविच बनाने के लिए आपको चाहिए-
8 स्लाइस ब्रेड
1.5 कप उबले हुए स्वीट कॉर्न
4 बड़े चम्मच बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
4 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ प्याज
आधा कप कसा हुआ मोजारेला चीज
1 चम्मच कुटी हुई काली मिर्च
स्वाद के मुताबिक नमक
4 चम्मच मक्खन

कैसे बनाएं चीज कॉर्न सैंडविच  
इसे बनाने के लिए सबसे पहले, एक छोटे कटोरे में उबले हुए स्वीट कॉर्न लें और इसमें 2 बड़े चम्मच शिमला मिर्च, 2 बड़े चम्मच प्याज, चीज,  काली मिर्च और नमक भी डालें। अब सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और एक तरफ रख दें। अब ब्रेड स्लाइस के ऊपर बटर फैलाएं। इसके अलावा 2 बड़े चम्मच तैयार कॉर्न चीज स्टफिंग फैलाएं। अब दूसरी ब्रेड पर भी बटर लगाएं और सैंडविच को कवर करें। अब तवे पर बटर फैलाकर सेक लें या टोस्ट करें। सैंडविच तैयार है, इसे सर्व करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें