Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीrecipe to make bhel puri dry green chutney at home

भेलपूरी का स्वाद बढ़ा देती है सूखी चटनी, सीख लें बनाने का तरीका

Green Dry Chutney Recipe: भेलपूरी से लेकर पकौड़ों का स्वाद बढ़ाना है तो सीख लें सूखी हरी चटनी बनाने का तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

भेलपूरी बनानी हो या फिर मसालेदार कचौड़ी, सूखी हरी चटनी हर खाने को और भी ज्यादा चटपटा और स्पाइसी बना देती है। अगर आप इस सूखी हरी चटनी की रेसिपी नहीं जानते तो फौरन नोट कर लें और इस चटनी को बनाकर फ्रिज में स्टोर कर लें। ये हर तरह के स्नैक्स पकौड़ा से लेकर भेलपूरी के साथ अच्छी लगती है। नोट कर ले रेसिपी।

सूखी हरी चटनी बनाने की सामग्री

एक कप भुनी मूंग की दाल

आधा हरा धनिया का पत्ता

7-8 पुदीना के पत्ते

दो हरी मिर्च

एक इंच अदरक का टुकड़ा

आधा कप भुने जीरे का पाउडर

एक चम्मच चीनी

7-8 करी पत्ता

एक चम्मच अमचूर पाउडर

काला नमक स्वादानुसार

एक चुटकी हींग

सूखी हरी चटनी बनाने की रेसिपी

-सूखी हरी चटनी को इमामदस्ते या कुटनी में बनाना ज्यादा अच्छा होता है। इससे चटनी का स्वाद ज्यादा आता है।

-अगर इमाम दस्ता नही है तो मिक्सी में सूखा ही दरदरा पीस लें।

-सबसे पहले मूंग की दाल को भून लें। अब इस मूंग की दाल को इमामदस्ते में लें।

-इसमे हरी धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, अदरक डालकर कूट लें।

-अब इसमे करी पत्ता, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक, हींग डालकर फिर से कूटें।अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर से कूटकर एक सार कर लें।

-बस रेडी है सूखी हरी चटनी, इसका चटपटा और तीखा स्वाद किसी भी खाने के साथ अच्छा लगता है।

-वैसे आप इस सूखी चटनी को अपने हेल्दी सलाद के ऊपर डालकर भी खा सकते हैं। ये टेस्टी और हेल्दी दोनों है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें