भगवान राम को लगाएं प्रिय भुने चने और गुड़ से बनी मिठाई का भोग, मिनटों में हो जाएगी तैयार
Ram Navami Bhog Recipe: रामलला के जन्मोत्सव पर भोग लगाने के लिए केवल भुना चना और गुड़ ही काफी नहीं। आप इन दोनों चीजों को मिलाकर टेस्टी और हेल्दी मिठाई बना लें और फिर भोग लगाएं। नोट कर लें बनाने का बिल्कुल आसान तरीका।

रामनवमी के मौके पर रामलला को भोग लगाकर प्रसन्न करना है तो उनके प्रिय गुड़ और भुने चने को ऐसे ही ना चढ़ाएं। बल्कि इन दो चीजों को मिलाकर टेस्टी मिठाई तैयार कर लें और भोग लगाएं। भुने चने से तैयार ये मिठाई टेस्टी नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है। तो चलिए जानें कैसे मात्र आधे घंटे में आप इस मिठाई को फटाफट से तैयार कर सकती हैं।
भुने चने की मिठाई बनाने की सामग्री
भुना चना 150 ग्राम
काजू आधा कप
बादाम आधा कप
मखाना आधा कप
इलायची पाउडर एक चम्मच
एक चुटकी जायफल
केसर के धाने 8-10
देसी घी एग चम्मच
गुड़ 300 ग्राम
बारीक कटा बादाम, पिस्ता गार्निश करने के लिए
भुने चने की मिठाई बनाने की रेसिपी
-सबसे पहले मार्केट से भुना चना लेकर आए और उसका छिलका निकाल दें। या बिना छिलके वाला भुना चना ले आएं।
-बिना छिलके वाले भुने चने और मखानों को मिलाकर पीस लें।
-अब ग्राइंडर जार में ही बादाम और काजू को मिलाकर पीस लें।
-अब इसमे घिसा नारियल, केसर के रेशे, इलायची पाउडर और थोड़ा सा जायफिल घिसकर डाल दें।
-किसी मोटे तले की कड़ाही में एक चम्मच घी डालें और गैस पर चढ़ाएं।
-गुड़ को बारीक टुकड़ों में करके रखें और थोड़ा सा पानी डालकर पिघलाएं।
-जब तक गुड़ पिघलता है दूसरी गैस पर पैन चढ़ाकर उसमे एक चम्मच घी डालें और तैयार चना और नट्स के पाउडर को डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें।
-जब ये अच्छी तरह से भुन कर सोंधा महकने लगे और दूसरी तरफ गुड़ पिघल गया है तो उसे तैयार भुने मिक्सचर में डालकर चलाएं।
-अच्छी तरह से मिक्स कर चलाएं और तब तक लो फ्लेम पर भुनें जब तक कि ये तली ना छोड़ दे।
-अब किसी बड़ी प्लेट या ट्रे में घी से ग्रीस करें और सारे मिक्सचर को निकालकर फैला दें। चौकोर या डायमंड शेप में काट लें।
-बस तैयार हो जाएगी फटाफट सत्तू की मिठाई।
-अगर भगवान को भोग लगाने के लिए समय कम है तो फटाफट हाथों से पेड़ा बनाकर भी रख सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।