Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीpickle recipe know how to make instant pyaz ka achar to enhance taste of dal chawal

Recipe: रोज के खाने को और भी टेस्टी बना देगा प्याज का अचार, नोट कर लें रेसिपी

Recipe: हर दिन का खाना घरवालों को बोरिंग लगता है तो साथ में बस दो मिनट में बना लें प्याज का अचार। फटाफट बन जाने वाले इस अचार की रेसिपी स्वादिष्ट होने के साथ ही बनाने में भी आसान है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 12:55 AM
share Share

में बकई बार समय की कमी की वजह से घर में दाल-चावल खाने को बन जाते हैं। लेकिन सिंपल से खाने को घर वाले पसंद नहीं करते हैं। तो इसके साथ आप प्याज के अचार को बनाकर खिलाएं। दो मिनट में बन जाने वाला ये अचार टेस्टी लगता है और आपके खाने को स्वादिष्ट भी बना देगा। सबसे खास बात कि इस अचार को बच्चे भी खूब पसंद करते हैं। तो चलिए जान लें कैसे बनाएं, टेस्टी प्याज का अचार।

प्याज का अचार बनाने की सामग्री

4-5 प्याज

8-10 हरी मिर्च

एक चम्मच कलौंजी

अमचूर पाउडर

सौंफ

कश्मीरी लाल मिर्च

हल्दी पाउडर

नमक

चाट मसाला

बारीक कटा हरा धनिया

नींबू का रस

सरसों का तेल एक चम्मच

हींग

सरसों के दाने

प्याज का अचार बनाने की रेसिपी

सबसे पहले प्याज को लंबे मोटे टुकड़ों में काट लें और इनके लच्छों को अलग कर लें।

साथ में हरी मिर्च को भी लंबा-लंबा दो भाग में काट लें।

अब इस प्याज में कुछ मसाले मिला लें।

सबसे पहले आधा चम्मच सौंफ डाल दें। इसके साथ ही कश्मीरी लाल मिर्च एक चम्मच डाल दें और साथ में छोटा एक चौथाई चम्मच हल्दी डाल दें।

चाट मसाला और अमचूर पाउडर मिलाएं।

अब नमक स्वादानुसार डालकर मिक्स कर लें। साथ में बारीक कटी थोड़ी सी हरी धनिया भी डाल दें।

तड़का लगाने के लिए पैन में तेल गर्म करें और उसमे हींग डालें। साथ ही कलौंजी और राई के दाने डालकर चटकाएं और प्याज के ऊपर डालें।

अच्छी तरह से मिक्स करें और पांच मिनट के लिए छोड़ दें। बस तैयार है टेस्टी फटाफट खाया जाने वाला प्याज का अचार। इसे दाल चावल के साथ सर्व करें और काने का लुत्फ उठाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें