Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीnew recipe for kids make lauki ki kadhi tasty healthy food for lunch

लौकी देख घरवाले मुंह बनाते हैं तो खिला दें लौकी की कढ़ी, हो जाएंगे टेस्ट के दीवाने

Lauki Ki Kadhi: बच्चे लौकी खाने से चिढ़ते हैं तो उन्हें बनाकर खिलाएं लौकी की कढ़ी। लंच में चावल के साथ लाजवाब लगेगी ये रेसिपी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on

लौकी का नाम सुनते ही बच्चे क्या बड़ों का भी मुंह बन जाता है। लौकी की सब्जी ज्यादातर लोग खाना नहीं चाहते। ऐसे में आप उन्हें लौकी की कढ़ी बनाकर खिलाएं। जिसे खाने के बाद तो उन्हें पता भी नहीं चलेगा। साथ ही मजेदार खाना भी बनकर तैयार हो जाएगा। लंच में चावल के साथ लौकी की कढ़ी स्वादिष्ट लगती है। तो चलिए जानें लौकी की कढ़ी बनाने की रेसिपी।

लौकी की कढ़ी बनाने की सामग्री

एक लौकी

दो कप दही

एक चम्मच हल्दी

नमक स्वादानुसार

जीरा

हींग

करी पत्ता

लहसुन अदरक का पेस्ट

टमाटर

चीनी आधा चम्मच

लौकी की कढ़ी बनाने की रेसिपी

-सबसे पहले लौकी की छीलकर काट लें और कूकर में नमक और हल्दी डालकर सीटी लगा लें।

-दो से तीन सीटी में लौकी पूरी तरह से पक जाएगी।

-जब कूकर ठंडा हो जाए तो इसमे दो कप दही डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। अगर ब्लेंडर नहीं है तो जार में डालकर पीस लें।

-अब कड़ाही में सरसों का तेल डालें और गर्म करें।

-तेल गर्म होते ही जीरा चटकाएं और साथ में हींग डाल दें।

-आठ से दस करी पत्ता डालकर चटकाएं।

-फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और मिक्स करने के बाद टमाटर छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्स करें।

-धीमी आंच पर टमाटर पकाएं और साथ में हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डाल दें।

-जब टमाटर अच्छी तरह से पक जाएं और सारे मसाले भुनकर तेल छोड़ दें तो इसमे लौकी और दही का तैयार पेस्ट डाल दें।

-अगर ये पेस्ट गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी डालकर चलाएं और उबाल आने तक पकाएं।

-सबसे आखिर में आधा चम्मच चीनी डालकर कढ़ी की खटास को बैलेंस कर लें। तैयार है टेस्टी कढ़ी, इसे चावल या रोटी के साथ सर्व करें और लंच का लुत्फ उठाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें