Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीneena gupta favorite lauki rice healthy recipe to make for kids to feed

बच्चे भी चाव से खा जाएंगे नीना गुप्ता के फेवरेट लौकी राइस, नोट कर लें रेसिपी

Healthy Recipe For Kids: बच्चों को लौकी खिलाना चाहती हैं तो नीना गुप्ता की फेवरेट लौकी राइस की रेसिपी ट्राई करें। बच्चे और बड़े सब आसानी से खा लेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

बच्चे अक्सर लौकी का नाम सुनते ही नाक-भौं सिकोड़ने लगते हैं। तो टेंशन ना लें, नीना गुप्ता की फेवरेट लौकी राइस की रेसिपी बनाएंगी तो बच्चे-बड़े सब बड़े ही आसानी से पूरा खाना चट कर जाएंगे। बच्चों को हेल्दी खाना खिलाना अब इतना भी मुश्किल नहीं है। नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर भी ये लौकी राइस की रेसिपी शेयर की थी। तो चलिए जानें कैसे बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी लौकी राइस।

लौकी राइस की सामग्री

एक लौकी

एक कप चावल

एक कप दही

तड़के के लिए

देसी घी

जीरा

करी पत्ता

लाल मिर्ची

लहसु

लौकी राइस बनाने का तरीका

-सबसे पहले लौकी को छीलकर धो लें। फिर कद्दूकस की मदद से अच्छी तरह से घिस लें।

-अब किसी पैन या कड़ाही में देसी घी डालें और जीरे का तड़का लगा दें।

-फिर इसमे घिसी हुई लौकी डालकर धीमी आंच पर चलाएं।

-साथ में चावलों को अच्छी तरह से धोकर मिला दें।

-अब दोनों को चलाएं और लौकी के साथ ही पानी डाल दें। स्वादानुसार नमक मिलाएं और ढंककर पकने दें।

-दोनों चीजें साथ में पक जाएंगी।

-जब लौकी और राइस पक जाए तो गैस की फ्लेम बंद कर दें और इसमे फेंटी हुई दही तीन से चार चम्मच मिला दें।

-ऊपर से तड़का लगाने के लिए पैन में देसी घी डालें और बारीक कटा लहसुन डालकर सुनहरा करें। साथ में हींग, करी पत्ता और लाल मिर्ची डालकर आधा मिनट पकने दें।

-फिर इस तड़के को तैयार लौकी राइस में मिला दें।

-बस रेडी है टेस्टी लौकी राइस, जिसे बच्चे भी खूब चाव से खाएंगे और आपकी बच्चों को लौकी खिलाने की चिंता भी खत्म हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें