Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीmakar Sankranti 2025 know how to make traditional style urad dal khichdi recipe with ghee for makar sankranti in hindi

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर घी के साथ बेहद टेस्टी लगती है गर्मागरम उड़द दाल खिचड़ी, नोट करें ईजी रेसिपी

Urad Dal Khichdi Recipe For Makar Sankranti: इस उड़द दाल की खिचड़ी को परोसते समय ऊपर से डाला गया घी, इसके स्वाद को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाता है। अगर आप भी मकर संक्रान्ति पर यह स्पेशल उड़द दाल की खिचड़ी बाकर खाना चाहते हैं तो ट्राई करें ये रेसिपी।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के पर्व का बहुत बड़ा महत्व माना गया है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र गंगा में स्नान करने से मोक्ष और अक्षय पुण्यों का फल मिलता है। लोग इस दिन तिल, गुड़, चावल और उड़द की दाल का दान करते हैं। इस दिन ज्यादातर घरों में उड़द की दाल की खिचड़ी भी बनाकर खाई जाती है। मकर संक्रान्ति पर बनाई जाने वाली ये खिचड़ी स्वाद के साथ आपकी सेहत का भी खास ख्याल रखती है। इस उड़द दाल की खिचड़ी को परोसते समय ऊपर से डाला गया घी, इसके स्वाद को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाता है। अगर आप भी मकर संक्रान्ति पर यह स्पेशल उड़द दाल की खिचड़ी बाकर खाना चाहते हैं तो ट्राई करें ये रेसिपी।

उड़द दाल की खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री

-1/2 कप चावल

-1/4 कप उड़द की दाल

-1/2 कप हरी मटर

-1/2 इंच अदरक का टुकड़ा

-2 हरी मिर्च

-1 टमाटर

-1 टुकड़ा दालचीनी

-2 लौंग

-5 काली मिर्च

-1 बड़ी इलायची

-½ चम्मच जीरा

-2 बड़े चम्मच घी

-1/2 चुटकी हींग

-1/4 चम्मच हल्दी

-1/4 चम्मच लाल मिर्च

-स्वादानुसार नमक

उड़द दाल खिचड़ी बनाने का तरीका

उड़द दाल खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले कुकर में 2-3 बड़ी चम्मच घी डालकर गर्म कर लें। इसके बाद इसमें जीरा, हींग, दाल चीनी, लौंग, काली मिर्च और बड़ी इलायची डालकर उसे मीडियम आंच पर भून लें। जब मसाला भुन जाए तो उसमें टमाटर, हल्दी, हरी मिर्च, अदरक और हरी मटर डाल कर भून लें। टमाटर गलने पर कुकर में उड़द दाल, चावल, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर थोड़ी देर चलाने के बाद बाकी बची सारी चीजें भी डालकर करीब 5 मिनट तक भूनें। अब कुकर में 1.5 कप पानी डाल कर ढक्कन बंद कर दें। कुकर की एक सीटी तेज आंच पर और 1 सीटी मीडियम आंच पर आने दें। जब कुकर का प्रेशर निकल जाए तो खिचड़ी को अच्छी तरह मिक्स कर लें। आपकी टेस्टी उड़द दाल खिचड़ी बनकर तैयार है। इसे प्लेट में निकालकर ऊपर एक चम्मच घी डालकर गरमा-गरम चटनी, अचार और पापड़ के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर बनाएं तिल गुड़ के लड्डू, आस्था और सेहत का ख्याल रखती है रेसिपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें