Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीmahashivratri 2025 easy recipe to make falahari potato balls very quickly

महाशिवरात्रि व्रत में बनाएं फलाहारी पोटैटो बॉल्स, नोट कर लें आसान सी रेसिपी

Falahari Recipe: महाशिवरात्रि व्रत हैं और कुछ फटाफट टेस्टी फलाहारी स्नैक्स बनाने की सोच रही हैं तो बना लें क्रिस्पी पोटैटो बॉल्स। जिसे बनाना बहुत आसान है और कुछ ही समय में रेडी हो जाते हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि व्रत में बनाएं फलाहारी पोटैटो बॉल्स, नोट कर लें आसान सी रेसिपी

महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए पूजा-अर्चना के साथ ही काफी सारे लोग व्रत करते हैं। कुछ लोग ये व्रत निराजली रखते हैं तो कुछ फलाहार खाकर रहते हैं। फलाहार में घरवालों को कुछ आसान सा, फटाफट बनने वाला और नई चीज बनाकर खिलाना चाहती हैं तो बना लें पोटैटो बॉल्स। जिसे बनाने में ना ज्यादा समय लगेगा और ना ही ज्यादा मेहनत। तो बस नोट कर लें बिल्कुल आसान सी रेसिपी।

फलाहारी पोटैटो बॉल्स बनाने की सामग्री

एक कप समा के चावल

तीन उबले आलू

हरी मिर्च

हरी धनिया बारीक कटी हुई

एक इंच अदरक का टुकड़ा

काली मिर्च कुटी हुई एक चम्मच

जीरा क्रश किया हुआ

मूंगफली का तेल या देसी घी

फलाहारी पोटैटो बॉल्स बनाने की रेसिपी

-सबसे पहले आलूओं को उबालकर रख लें। जिससे कि ये अच्छी तरह से ठंडे हो जाए और इनका पानी सूख जाए।

-समा के चावल को दो से तीन पानी से धोकर एक घंटे के लिए भिगो दें।

-फिर इन चावलों को कुकर में डालें और साथ ही दोगुनी मात्रा में पानी डालकर पकाने के लिए रख दें। दो से तीन सीटियों में चावल अच्छी तरह से पककर गल जाएंगे।

-इन चावलों को किसी प्लेट में फैलाकर ठंडा कर लें। अब उबले आलूओं को छीलकर मैश कर लें।

-साथ में चावलों को भी मिक्स कर लें। इन पर बारीक कटी हरी मिर्च डालें।

-साथ में बारीक कटी हरी धनिया के पत्ते, जीरा, कुटी काली मिर्च,अदरक के टुकड़े, सेंधा नमक स्वादानुसार डालकर मिक्स करें।

-हाथों में एक चम्मच मूंगफली का तेल लें और इन सारी चीजों को मिक्स करते हुए आटे की तरह गूंथ लें।

-छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और देसी घी या मूंगफली के तेल में तल लें।

-बस रेडी हैं फलाहारी पोटैटो बॉल्स, इसे चटपटी हरी चटनी के साथ सर्व करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें