Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीMaha Shivratri 2025 vrat special crispy aloo Tuk Chaat recipe

महाशिवरात्रि के व्रत में बनाएं चटपटी आलू टूक चाट, खुशबू से ही मुंह में भर आएगा पानी

  • अगर आप भी महाशिवरात्रि पर उपवास रखने जा रहे हैं, तो ये चटपटी आलू टूक चाट बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगती है और फटाफट बनकर तैयार भी हो जाती है।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि के व्रत में बनाएं चटपटी आलू टूक चाट, खुशबू से ही मुंह में भर आएगा पानी

महाशिवरात्रि का पावन दिन शिवभक्तों के लिए बहुत ही खास होता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में भोलेनाथ के भक्त उन्हें खुश करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते। पूजा-अर्चना के साथ-साथ कई भक्त पूरे दिन उपवास भी रखते हैं। उपवास के दौरान फलाहारी भोजन किया जाता है, जिसमें आलू, साबूदाना, कुट्टू और सिंघाड़े से बनी चीजों का सेवन किया जाता है। अगर आप भी व्रत रख रहे हैं और कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं, जो खाने में स्वादिष्ट हो और साथ ही जल्दी बनकर भी तैयार हो जाए;तो आलू टूक चाट बनाकर तैयार कर सकते हैं। व्रत वाली आलू टूक चाट इतनी चटपटी और टेस्टी बनकर तैयार होती है कि आप बिना व्रत भी इसे खाना पसंद करेंगे। तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी -

व्रत वाली आलू टूक चाट बनाने की सामग्री

फलाहारी आलू टूक चाट बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं - छोटे आकार के आलू ( 7 से 80), तेल, सेंधा नमक (स्वादानुसार), जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस। इन्हें सर्व करने के लिए आपको हरे धनिया की चटनी, इमली की चटनी, दही, अनार के दाने और हरा धनिया पत्ता की जरूरत होगी। इनमें से आप जो भी चीज व्रत में नहीं खाते हैं, उसे स्किप भी कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं चटपटी आलू टूक चाट

फलाहारी आलू टूक चाट बनाने के लिए सबसे पहले छोटे आकार के आलू लें। अब इन्हें अच्छी तरह धो कर छील लें और इन्हें बीच से दो हिस्सों में काट लें। अब कढ़ाई में सरसों का तेल या रिफाइंड ऑयल ( जो भी आप व्रत में खाते हैं) लें और उसे गर्म होने दें। तेल के गर्म होने पर आलू के टुकड़ों को उसमें डालकर अच्छी तरह तल लें। आलू क्रिस्पी बनें और अच्छी तरह पक जाएं, इसके लिए उन्हें थोड़ी ज्यादा देर तक फ्राई करें। अगर आप डीप फ्राइंग नहीं करना चाहते हैं तो एयर फ्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अब आलू को हल्का ठंडा होने दें और उन्हें किसी चम्मच या मैशर की मदद से अच्छी तरह दबाकर फोड़ लें। इन्हें और भी ज्यादा क्रिस्पी बनाने के लिए दोबारा तेल में तलें। जब ये बिल्कुल गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो इन्हें किसी बाउल में निकाल लें। अब इनमें सेंधा नमक, लाल मिर्च, जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इनकी चाट बनाने के लिए इनमें ढेर सारा नींबू का रस, दही, हरे धनिया की चटनी, इमली की चटनी और अनार के दाने डालें। ऊपर से हरा धनिया डालकर गार्निश करें और चटपटी फलाहारी आलू टूक चाट का लुफ्त उठाएं।

(Credit: @nehadeepakshah)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें