Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीMaha Shivratri 2025 Vrat Recipe How to Make lauki kheer

व्रत वाली लौकी की खीर का स्वाद सबको रहेगा याद, बिना उपवास के खाने की होगी डिमांड

  • महाशिवरात्रि पर ज्यादातर लोगों का व्रत होता है ऐसे में इस दिन की फलाहारी चीजों को खाया जा सकता है। ऐसे में यहां सीखिए व्रत में लौकी की खीर बनाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
व्रत वाली लौकी की खीर का स्वाद सबको रहेगा याद, बिना उपवास के खाने की होगी डिमांड

महाशिवरात्रि का व्रत इस साल 26 फरवरी को है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भक्त भोलेनाथ की अराधना करते हैं और उपवास भी रखते हैं। इस व्रत में सिर्फ फलाहार या सात्विक खाने को खा सकते हैं। बहुत से लोग महा शिवरात्रि के व्रत को रखते हैं। हालांकि, कुछ लोग व्रत तो रख लेते हैं लेकिन उन्हें पूरे दिन कमजोरी महसूस होती रहती है। ऐसे में आप फलाहार की उन चीजों को खाएं जिससे तुरंत एनर्जी मिल सके। व्रत में लौकी की खीर सबसे बेस्ट है। इसे आप आसानी से बना सकते हैं और ये पेट के लिए भी काफी अच्छी होती है। क्योंकि खीर मीठी होती है इसलिए आप तुरंत एनर्जेटिक महसूस करते हैं। इसका स्वाद भी इतना अच्छा है कि बिना फास्ट के भी लोग खाने की डिमांड कर सकते हैं। देखिए कैसे बनाएं लौकी खीर-

लौकी की खीर बनाने के लिए आपको चाहिए-

- फ्रेश लौकी

- फुल क्रीम दूध

- काजू का पेस्ट

- 1-2 बड़ा चम्मच घी

- कुछ मेवा जैसे बादाम, पिस्ता, किशमिश

- इलायची पाउडर

- चीनी

कैसे बनाएं लौकी की खीर

लौकी की खीर बनाने के लिए सबसे पहले ताजी लौकी को धोकर छील लें और फिर इसे कद्दूकस करें। अब एक पैन में घी गर्म करें और फिर इसमें सभी मेवा को अच्छे से भून लें। अब इसमें कद्दूकस की लौकी डालें और इसे भी अच्छे से पका लें। फिर इसमें फुल क्रीम दूध डालें और उबाल आने दें। जब उबाल आ जाए तो इसमें काजू का पेस्ट डालें औऱ अच्छे से मिक्स करें। 5 से 10 मिनट तक इसे पकाएं और अच्छे से मिक्स करें। काजू का पेस्ट खीर को बहुत मलाईदार स्वाद देता है। इसलिए इसे जरूर मिक्स करें। फिर इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें। जब खीर में गाढ़ापन दिखने लगे तो आंच बंद करें। फिर इसे एक कटोरी में निकालकर भोग लगाएं और सभी को खिलाएं।

ये भी पढ़ें:चटपटा खाने की हो क्रेविंग तो बनाएं सिंधी आलू टुक,करीना कपूर को भी पसंद है ये डिश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें