Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow to Make Tasty South indian style Rasam Recipe in Hindi

सेहत दुरुस्त रखती है रसम, इस सिंपल रेसिपी से फटाफट बनाएं ये साउथ इंडियन डिश

  • रसम साउथ इंडियन डिश है जिसे पूरे भारत में लोग बहुत चाव से खाते हैं। इसे बनाने का तरीका सभी का अलग है। ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं रसम बनाने का सबसे आसान तरीका।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
सेहत दुरुस्त रखती है रसम, इस सिंपल रेसिपी से फटाफट बनाएं ये साउथ इंडियन डिश

रसम साउथ की एक फेमस डिश है जिसे भारत के हर कोने में लोग बड़े चाव से खाते हैं। ये स्वाद में तो अच्छी लगती ही है, लेकिन इसके साथ ये सेहत के लिए भी अच्छी होती है। इसे बहुत तरीकों से बनाया जा सकता है। लेकिन हम यहां पर सबसे आसान तरीके से रसम बनाने का तरीका बता रहे हैं। इसे लोग चावल के साथ या फिर पापड़ के साथ खाना पसंद करते हैं। रसम के साथ वड़ा भी खाया जाता है। अगर आप घर पर आसानी से इस डिश को बनाना चाहते हैं तो यहां बताई गई रेसिपी को देखें।

रसम बनाने के लिए आपको चाहिए

दो टमाटर

एक चम्मच इमली

डेढ़ चम्मच रसम पाउडर

थोड़ी चीनी या एक चम्मच गुण पाउडर

एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

नमक

दो बड़े चम्मच धनिया पत्ती कटी हुई

एक मुट्ठी करी पत्ता

तड़के के लिए आपको चाहिए

एक बड़ा चम्मच घी या तेल

आधा चम्मच सरसों

दो साबुत लाल मिर्च

एक चम्मच जीरा

एक मुट्ठी करी पत्ता

कैसे बनाएं रसम

रसम बनाने के लिए इमली को गर्म पानी में 30 मिनट के लिए भिगोकर उसका रस निकाल लें और एक तरफ रख दें। अब कुल 3 कप पानी लें और टमाटरों को मोटा-मोटा काट लें। इसे बनाने के लिए कढ़ाई गर्म करें और टमाटरों को तेल की कुछ बूंदों और एक चुटकी नमक के साथ नरम होने तक पकाएं। फिर इमली का गुदा, हल्दी, फटी हुई करी पत्ता और आधा हरा धनिया डालें अब इसमें पानी डालकर उबाल लें। उबाल आने के बाद इसमें रसम पाउडर, नमक और चीनी या गुड़ डालें। अच्छी तरह मिलाएं और उबाल लें। रसम में तड़का लगाने के लिए तड़का पैन में घी या तेल गर्म कर लें। फिर आधा चम्मच सरसों के बीज लाल मिर्च, जीरा और करी पत्ता डालें। इस तड़के को रसम में मिला दें। फिर आंच बंद करें और सर्विंग बाउल में निकाल लें। धनिया की पत्तियों से रसम को सजाएं और सर्व करें।

ये भी पढ़ें:राजमा-मटर से झटपट बनाएं जायकेदार टिक्की, हरी चटनी के साथ लगती है अच्छी
ये भी पढ़ें:ठंड के मौसम में शरीर को एनर्जेटिक रखता है गोंद पाक, बिना चीनी के इस तरह बनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें