Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow to make spicy Mooli Ki chutney Winter Recipe in Hindi

मूली खाने के शौकीन लोग इस तरह बनाएं चटपटी चटनी, तीखा स्वाद सबको आएगा पसंद

  • सर्दी के मौसम में मूली से अलग-अलग तरह की चीजें बनाई जाती हैं। अगर आप भी मूली खाना पसंद करते हैं तो इस बार मूली की चटनी बनाएं। देखिए, मूली की चटनी बनाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on
मूली खाने के शौकीन लोग इस तरह बनाएं चटपटी चटनी, तीखा स्वाद सबको आएगा पसंद

मूली को सुपरफूड माना जाता है। इसमें पानी की अच्छी मात्रा होती है, यही वजह है कि सर्दियों में दादी-नानी इसे खाने की सलाह देती हैं। मूली को सलाद के तौर पर तो खाया ही जाता है, साथ ही इसके पराठे और मूली और उसके पत्तों की भुजिया बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने मूली की चटनी ट्राई की हैं? अगर नहीं तो यहां जानिए इसकी चटनी बनाने का तरीका। इस चटनी को आप पराठे, दाल चावल के साथ सर्व कर सकते हैं। देखिए, चटनी की टेस्टी रेसिपी-

चटनी बनाने के लिए आपको चाहिए

10 से 12 लहसुन की कली

2 मीडियम साइज की मूली

1 कप मूली के पत्ते

2 टमाटर

4 से 5 हरी मिर्च

1 मुट्ठी हरा धनिया

1 मीडियम साइज प्याज

राई

नमक

मिर्ची पाउडर

चाट मसाला

नींबू का रस

तेल

इस तरह बनाएं चटनी

चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें और फिर इसमें लहसुन की कलियों और टमाटर को अच्छे से सेक लें। जब ये पूरी तरह से भुन जाएं तो एक प्लेट में निकाल लें। अब मूली और उसके पत्तों को अच्छी तरह से धोएं। फिर मूली को छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। पत्तों को भी बारीक काट लें। अब एक चॉपर में कटी हुई हरा धनिया, हरी मिर्ची, प्याज, मूली, पत्ते, भुने हुए टमाटर और लहसुन को डालें। अच्छी तरह से दरदरा होने तक चॉप करें। फिर कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसमें राई डालें। राई के चटकने पर नमक मिर्ची पाउडर डालें और फिर ये चटनी डाल दें। अच्छे से मिक्स करें और कुछ देर के लिए भुनने दें। जब सभी चीजें अच्छे से भुन जाएं तो इसमें चाट मसाला और नींबू का रस डालें। चटनी को एक कटोरी में निकालें और फिर पराठे या फिर दाल चावल के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें:खाने के साथ अच्छा लगता है चटनी का स्वाद, तो इस बार सेब से बनाएं
ये भी पढ़ें:आंध्र स्टाइल पालक की चटनी स्वाद में लगती है जबरदस्त, इस तरह बनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें