Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow to Make Sitaphal Kunafa Pudding for dessert Recipe in Hindi

डेजर्ट के लिए बनाएं सीताफल कुनाफा पुडिंग, खास मौके पर इस तरह करें तैयार

  • खास मौके पर मेहमानों को मीठे में क्या खिलाएं इसे लेकर कंफ्यूजन रहता है। लेकिन इस बार आप सीताफल कुनाफा पुडिंग तैयार करें। यहां देखिए कैसे तैयार करें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 01:03 PM
share Share

इस मौसम में सीताफल खूब मिल रहा है। ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद करते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को ये फल तो पसंद होता हैं, लेकिन इसे खाने का तरीका अच्छा नहीं लगता। ऐसे में आप उनके लिए इससे बनी पुडिंग तैयार कर सकते हैं। ये पुडिंग मेहमानों को भी सर्व की जा सकती हैं। आइए, जाते हैं इसे बनाने का तरीका।

सीताफल कुनाफा पुडिंग बनाने के लिए आपको चाहिए

फुल क्रीम दूध

1 चम्मच मक्खन

2 बड़े चम्मच कस्टर्ड पाउडर

1 कप सेवई

2 बड़े चम्मच पिस्ते

1 छोटा कप कंडेंस मिल्क

1 बड़ा कप सिताफल का गूदा

कैसे बनाएं सीताफल कुनाफा पुडिंग

इसे बनाने के लिए एक बाउल में कस्टर्ड पाउडर और थोड़ा दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके अलावा एक ब्लेंडर में कस्टर्ड एप्पल पल्प डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। फिर पैन में 1 बड़ा चम्मच मक्खन गर्म करें और इसमें सेवइयां डालकर भून लें। इससे भनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ये 2 से 3 मिनट के अंदर भुन जाएगा। फिर इसमें 2 बड़े चम्मच पिस्ता, कंडेंस्ड मिल्क डालें। इसे 3-4 मिनट तक पकाएं और फिर आंच से उतारकर एक तरफ रखें। अब एक भारी कड़ाही लें और उसमें आधा लीटर दूध डालें और उबाल लें। इस दूध में थोड़ा कंडेंस्ड मिल्क डालें और 4-5 मिनट तक पकने दें। अब तैयार किए कस्टर्ड दूध को इसमें डालें और 5-6 मिनट तक पकाएं। इसे आंच से उतारकर 10-15 मिनट तक ठंडा करें। फिर एक बाउल में तैयार कस्टर्ड मिक्स, ब्लेंड किया हुआ सीताफल पल्प डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसे 3 - 4 घंटे के लिए फ्रिज में रखें। अब एक कांच की कटोरी लें और इसमें एक लेयर भुनी हुई सेवइयां की लगाएं। इसके ऊपर तैयार की हुई सीताफल पुडिंग डालें। अब फिर से कुछ भुनी हुई सेवइयां डालें और पिस्ते से गार्निश करें और सर्व करें।

ये भी पढ़ें:घर पर बनाएं परफेक्ट ढाबा स्टाइल आलू पालक, खाकर हर किसी को याद रहेगा स्वाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें