Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow To Make instant Amla Chutney Winter Recipe in Hindi

आंवले की चटपटी चटनी बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगी पसंद, यहां बताए गए तरीके से बनाएं

  • आंवला खाने की बात आते ही बच्चे नाक मुंह सिकोड़ने लगते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा है कि आप इससे टेस्टी चटनी बनाकर तैयार कर लें, जिसे खाने के साथ खाया जा सके। यहां देखिए बनाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है। सर्दियों में इसे खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ये कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। इसके खट्टे स्वाद के कारण बच्चे और कुछ बड़े भी इसे खाने से कतराते हैं। अगर आपके घर में भी ऐसा होता है तो सभी के लिए आंवले की चटपटी चटनी तैयार करें। झटपट बनने वाली ये चटनी स्वाद में जबरदस्त लगती है। देखिए इसे बनाने का तरीका।

आंवला की चटनी बनाने के लिए आपको चाहिए

1/2 किलो आंवला

1 बड़ा चम्मच तेल

1 बड़ा चम्मच पंचफोरन(मेथी दाना, कलौंजी, जीरा, काली सरसों और सौंफ बीज का मिक्स)

1 चम्मच साबुत धनिया के बीज

आधे छोटे चम्मच से भी कम हिंग पाउडर

1/2 कप गुड़

1 चम्मच मिर्च पाउडर

1 चम्मच हल्दी पाउडर

1 चम्मच धनिया पाउडर

1 चम्मच काला नमक

1 चम्मच अदरक कटा हुआ

कैसे बनाएं आंवला की चटनी

आंवला चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आंवला को मीडियम आंच पर 10-15 मिनट भाप में पकाएं। समय पूरा होने पर चेक करें कि आंवला नरम हुआ है या नहीं। फिर बीज और आंवले का गूदा अलग कर लें। अब एक पैन में 1 बड़ा चम्मच तेल लें, उसमें 1 चम्मच मेथी दाना, कलौंजी, जीरा, काली सरसों और सौंफ बीज डालें। फिर 1 चम्मच साबुत धनिया के बीज और थोड़ा सा हींग पाउडर डालें। अब इसमें उबले हुए आंवले डालें और 5 मिनट तक अच्छे से भून लें। फिर आधा कप गुड़ डालें। अगर ज्यादा मीठा पसंद करते हैं तो और ज्यादा भी डाल सकते हैं। इसे मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक गुड़ पिघल न जाए और मिक्स थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। जब ये गाढ़ा हो जाए तो इसे धीमी आंच पर रखें और मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और काला नमक डालें। अब बारीक कटा अदरक भी इसमें मिला दें। (ये ऑप्शनल है।) अच्छे से मिक्स के बाद आंवले की चटनी तैयार है। इसे रोटी, पराठा, चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी- मेघना फूड मैजिक

ये भी पढ़ें:सर्दी में आंवला शॉट्स के साथ करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे ढेरों फायदे
ये भी पढ़ें:सेहत के लिए फायदेमंद है आंवला, इस रेसिपी से बनाएं खट्टी मीठी लौंजी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें