Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow to Make healthy Creamy Green Pasta Recipe in Hindi

इस तरह बनाएं सुपर हेल्दी क्रीमी ग्रीन पास्ता, स्वाद में लगता है जबरदस्त

  • पास्ता इटली की डिश है, जिसे भारत में भी लोग खूब खाना पसंद करते हैं। वैसे तो इसे अलग-अलग तरह से तैयार किया जाता है लेकिन यहां हम हेल्दी ग्रीन पास्ता की रेसिपी बता रहे हैं जिसे आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
इस तरह बनाएं सुपर हेल्दी क्रीमी ग्रीन पास्ता, स्वाद में लगता है जबरदस्त

पेरेंट्स बच्चों को हेल्दी चीजें खिलाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी बच्चे बर्गर, पिज्जा और पास्ता जैसी चीजों को खाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे पास्ता खाने की डिमांड करते हैं तो आप उनके लिए टेस्टी और हेल्दी पास्ता बनाकर खिला सकते हैं। यहां पर हम क्रीमी ग्रीन पास्ता बनाने का तरीका बता रहे हैं। जो पूरी तरह से हेल्दी और टेस्टी भी है। ये पास्ता बड़ों को भी खूब पसंद आएगा। देखिए, ग्रीन पास्ता बनाने का तरीका-

क्रीमी ग्रीन पास्ता बनाने के लिए आपको चाहिए…

एक कप पेने पास्ता

1 कप हरी मटर

100 ग्राम पनीर

1 कप दूध

1 चम्मच ओट्स पाउडर

दो चम्मच कद्दूकस चीज

7-8 लहसुन की कलियां

जैतून का तेल

नमक

चिली फ्लेक्स

ऑरिगेनो

कैसे बनाएं क्रीमी ग्रीन पास्ता

इस पास्ता को बनाने के लिए एक पैन में पानी डालें और उबाल आने पर 1 कप गेहूं या सूजी पास्ता डालें। फिर जब ये 80 प्रतिशत पक जाए तो छान लें और पास्ता को एक तरफ रख दें। इस पर थोड़ा जैतून का तेल डालें। और एक तरफ रख दें। अब एक पैन में 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल डालें फिर इसमें 7-8 लहसुन की कलियां डालें और तब तक भूनें जब तक कि इसका रंग न बदलने लगे। फिर इसमें 1 कप हरी मटर और नमक डालें। फिर मटर के नरम होने तक पकाएं। और इसमें पनीर डालें और भूनें। इसे ठंडा करें, फिर थोड़ा पानी और नमक डालकर ब्लेंडर में डालें और मुलायम होने तक ब्लेंड करें। फिर एक पैन में 1 चम्मच जैतून का तेल और ब्लेंड किया पास्ता सॉस डालें और इसमें चिली फ्लेक्स-ऑरिगेनो डालें। भूनने के बाद 1 चम्मच ओट्स पाउडर और 1 कप दूध मिलाएं। फिर चीज डालें और उबले हुए पास्ता को इसमें डालें और अच्छे से मिक्स करें।गर्मागर्म सर्व करें।

ये भी पढ़ें:नए साल की पार्टी में मेहमानों के लिए बनाएं चॉकलेट स्ट्रॉबेरी पुडिंग,सीखें रेसिपी
ये भी पढ़ें:बेहद क्रिस्पी और टेस्टी बनेंगे पनीर पकौड़े, सीख लें सिंपल ट्रिक्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें