लंच के लिए घर पर आसानी से बनाएं ढाबा स्टाइल दाल पालक, कटोरी भर-भर के खाएंगे सभी

  • ठंडी के दिनों में दाल पालक का स्वाद जबरदस्त लगता है। अगर आप घर पर ढ़ाबा स्टाइल दाल पालक बनाना चाहते हैं तो यहां देखिए आसान रेसिपी-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 12:48 PM
share Share

ठंड के दिनों हरी-हरी पालक का स्वाद अच्छा लगता है। इससे अलग-अलग तरह की डिशेज तैयार की जा सकती हैं। यहां हम दाल पालक बनाने का तरीका बता रहे हैं। ये अलग-अलग तरह की दाल से बनाया जा सकता है। यहां हम अरहर और मसूर दाल से दाल पालकर बनाने का तरीका बता रहे हैं। इसे आप लंच के लिए तैयार कर सकते हैं। देखिए, रेसिपी-

दाल पालक बनाने के लिए आपको चाहिए-

- आधा कप अरहर दाल

-1/4 कप मसूर दाल

- 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर

- 2 बड़े चम्मच घी या तेल

- 1 चम्मच जीरा

- 1 चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक

- 1 मीडियम साइज बारीक कटी प्याज

- 1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च

- 2 कप बारीक कटा हुआ पालक

- 1/4 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

-1 चुटकी हींग

- 1 चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन

- 2 साबुत लाल मिर्च

- आधा छोटा चम्मच गरम मसाला

- नमक

- पानी

कैसे बनाएं दाल पालक

इसे बनाने के लिए दाल को पानी से कई बार धो लें। फिर प्रेशर कुकर में मीडियम आंच पर 10 मिनट या 7 से 8 सीटी आने तक पका लें। जब कुकर में प्रेशर बनना बंद हो जाए तो ढक्कन खोलें और दाल चेक करें। दाल सॉफ्ट होनी चाहिए। अगर सही से पक गई है तो चम्मच से हल्का सा मसल लें और अलग रख दें। अब एक पैन में घी गर्म करें। फिर सबसे पहले जीरा डालें और भून लें। जब ये चटकने लगे तो इसमें बारीक कटी अदरक और हरी मिर्च डालें और अदरक का कच्चापन खत्म होने तक पकाएं। अब इसमें बारीक कटी प्याज डालें और इसे भुन जाने के बाद कटा हुआ पालक डालें। पालक को धीमी से तेज आंच पर कुछ मिनट तक भूनें जब तक कि पत्तियां नरम न हो जाएं और पानी छोड़ना बंद न कर दें। जब पालक के पत्ते नरम हो जाएं तो इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और हींग डालें और अच्छी तरह मिलाएं। फिर आधे मिनट तक भून लें। अब इसमें मैश की हुई दाल और नमक डालें। दाल को भुने और पालक के साथ मिला लें। फिर इसमें थोड़ा पानी डालें और 5 से 6 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें। फिर इसमें गरम मसाला डालें और मिक्स करें। अब एक तड़का तैयार करें इसके लिए घी गर्म करें और फिर इसमें साबुत लाल मिर्च, बारीक कटा लहसुन डालकर पकाएं। फिर रंगत के लिए जरा सा लाल मिर्च पाउडर डालें और फिर इस तड़के को डाल में डाल दें।

ये भी पढ़ें:घर पर बनाएं परफेक्ट ढाबा स्टाइल आलू पालक, खाकर हर किसी को याद रहेगा स्वाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें