Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीhomemade cheese burst pizza paratha recipe for kids in minutes

बच्चे करें पिज्जा खाने की जिद तो घर में बनाएं पराठा चीज बर्स्ट पिज्जा

Cheese Burst Pizza Paratha Recipe: बच्चे पिज्जा खाने की जिद करें तो घर में उन्हें चीज बर्स्ट पिज्जा पराठा बनाकर खिलाएं। नोट कर लें बिल्कुल आसान सी रेसिपी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on

बच्चे अक्सर पिज्जा खाने की जिद करते हैं। लेकिन बाहर का जंकफूड बच्चों को नहीं खिलाना चाहती हैं तो आसान तरीके से घर में ही पराठा चीज बर्स्ट पिज्जा तैयार कर लें। इसे बनाना बहुत आसान है। सबसे खास बात कि आपको पहले से तैयारी करने की भी जरूरत नहीं और ये बच्चों के लंचबॉक्स के लिए परफेक्ट रेसिपी है।। तो चलिए जानें कैसे बनाएं पराठा चीज बर्स्ट पिज्जा।

पराठा चीज बर्स्ट पिज्जा बनाने की सामग्री

गेहूं का आटा

2 चीज स्लाइस

मैगी मसाला

लाल मिर्च पाउडर

नमक स्वादानुसार

देसी घी या बटर

मोजरेला चीज

स्वीट कॉर्न

शिमला मिर्च

प्याज

पराठा चीज बर्स्ट पिज्जा बनाने की रेसिपी

-सबसे पहले गेहूं के आटे से बनी लोई लें और एक रोटी बेल लें।

-अब इस रोटी पर चीज की एक या दो स्लाइस रखकर चारों तरफ से फोल्ड कर चीज को पैक कर लें।

-हल्का सूखा आटा लगाकर बेल लें।

-बेलने के बाद कांटे की मदद से छोटे छेद कर दें। जिससे कि अंदर तक रोटी सिंक जाएं। ध्यान रहे कि आटे की लोई थोड़ी मोटी हो। जिससे पराठा थोड़ा मोटा बनें।

-अब तवे को हल्का गर्म कर पराठे को बहुत थोड़ा सा सेंके। जिससे कि आटा पककर थोड़ा टाइट हो जाए।

-ध्यान रहे कि पराठा ज्यादा टाइट ना हो।

-अब इस पराठे को तवे पर नीचे उतारें और इसमे मैगी मसाला, लाल मिर्च, नमक और देसी घी या मेल्टेड बटर डालकर फैला लें।

-ऊपर से मोजरेला चीज डालें और साथ ही स्वीट कॉर्न,प्याज, शिमला मिर्च डाल दें।

-तवे पर बटर डालकर फैलाएं और इस तैयार पिज्जा पराठा को रखकर ढंकर दें।

-दो से तीन मिनट धीमी आंच पर अच्छी रह से सिंक जाने दें। बस तैयार है टेस्टी पराठा चीज बर्स्ट पिज्जा।

ये भी पढ़ें:बच्चों के टिफिन में दें मखाना-पोहा से बने टेस्टी पैनकेक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें