Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीhealthy lunch options make onion dal sabzi in minutes recipe

रोज की सब्जियों से बोर हो गए हैं तो बनाएं दाल से बनी टेस्टी सब्जी

Recipe: रोज वाली वहीं दाल-सब्जी खाकर बोर हो जाते हैं तो आज बनाएं दाल और प्याज-टमाटर की बनी टेस्टी सब्जी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 06:23 AM
share Share

रोज एक जैसा खाना खाकर अक्सर बोरियत महसूस होने लगती है। खासतौर से दाल को लेकर तो बच्चे हमेशा मुंह बनाते हैं। अगर आपके घऱ में भी रोज कुछ नया खाने की डिमांड रहती है तो इस बार बनाएं दाल टमाटर की टेस्टी सब्जी। जिसे खाने के बाद सब बार-बार खाने की डिमांड करेंगे। तो चलिए जानें कैसे बनाएं दाल टमाटर की सब्जी।

दाल टमाटर सब्जी की सामग्री

10-12 छोटे आकार की प्याज

दो टमाटर

एक शिमला मिर्च

लाल मिर्च पाउडर

धनिया पाउडर

गरम मसाला आधा चम्मच

तेल

अदरक-लहसुन का पेस्ट

कसूरी मेथी एक चम्मच

मसूर की दाल तीन चम्मच

हल्दी

धनिया

जीरा

तेल

दही एक तिहाई कप

दाल टमाटर की सब्जी बनाने की रेसिपी

-सबसे पहले किसी बर्तन में छोटे आकार के प्याज को छीलकर दो टुकड़ों में काट लें।

-इसी तरह से सारे शिमला मिर्च को भी बड़े चौकोर टुकड़ों में काट लें। साथ में बड़े च

-अब इसमे अच्छे से धोकर रखी हुई मसूर की दाल डालें और साथ में धनिया पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर वगैरह सारी चीजें डालकर मिक्स कर लें। बारीक कटा हरा धनिया, कसूरी मेथी मिलाएं।

-अब कड़ाही में तेल डालें और फिर जीरा चटकाएं।

-अब तैयार प्याज, टमाटर को डालकर भूनें और ढंककर दस मिनट पकाएं।

-दही डालें और साथ में नमक डालकर चलाएं और दस मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें। कुछ ही देर में सारी सब्जियां पककर गल जाएंगी और बस तैयार है टेस्टी दाल टमाटर प्याज की सब्जी। इसे रोटी या परांठे के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें