Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीDiwali recipes shahi veg biryani dips mix veg make restaurant style 3 dishes at home

इस दिवाली घर पर परोसिए रेस्टोरेंट जैसा स्वाद, देखें 3 जायकेदार रेसिपीज

  • तीज-त्योहार के मौके पर अगर रेस्टोरेंट जैसा खाना अपने मेहमानों को परोसने की चाहत आपकी भी है, तो इस दिवाली बनाइए ये स्वादिष्ट व्यंजन। रेसिपीज बता रही हैं जयंती रंगनाथन

Kajal Sharma हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on

त्योहार पर मेहमानों को खिलाने की खुशी अलग ही होती है। ऐसे में एक होस्ट के तौर पर आपको काफी दिमाग लगाना पड़ता है कि ऐसा क्या बनाया जाए जो सबको पसंद आ जाए और आसानी से भी बन जाए। घर पर रेस्ट्रॉन्ट जैसा खाना सर्व करना चाहती हैं तो यहां दी गई कुछ रेसिपीज देख सकते हैं।

शाही वेज बिरयानी

सामग्री: • बासमती चावल: 1 किलो • फूल गोभी: 1 • आलू: 1 • गाजर: 2 • बीन्स: 200 ग्राम • शिमला मिर्च: 1 • पनीर: 200 ग्राम • अदरक: 1 टुकड़ा • हरी मिर्च: 4 • धनिया पत्ती: 1 कटोरी • पुदीना: 1/2 कप • प्याज: 3 मसाले • दालचीनी: 1 बड़ा टुकड़ा • जीरा: 2 चम्मच • धनिया: 3 चम्मच • तेज पत्ता: 2 • बड़ी इलायची: 2 • छोटी इलायची: 4 लौंग: 4 • काली मिर्च: 8 • केसर: 2 चुटकी • कसूरी मेथी: 2 चम्मच • गुलाब जल: 2 चम्मच अन्य सामग्री : • घी: 8 चम्मच • तेल: 8 चम्मच • काजू: 15 • नमक: स्वादानुसार • कश्मीरी लाल मिर्च: दो चम्मच • साबुत मिर्च: 5 • दूध: 3 चम्मच • दही: 4 चम्मच

विधि: बासमती चावल को अच्छे से धोकर दो-तीन घंटे के लिए पानी में भिगो दें। एक कटोरी में गर्म दूध गर्म और केसर मिलाएं। चावल वाले पानी में एक चम्मच घी और एक चम्मच नमक डालकर चावल को 80 प्रतिशत पका लीजिए। पानी निथारने के बाद पके चावल को ठंडे पानी से धो लीजिए ताकि चावल भाप से और ना गले। इस चावल के ऊपर एक चम्मच तेल डालकर एक बड़े बर्तन में फैलाकर रख दें। एक गहरी कड़ाही में दो चम्मच घी और दो चम्मच तेल डालें। इसमें एक बारीक कटा प्याज डालकर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक भून लें और टिश्यू पेपर पर निकाल लें। काजू को भी सुनहरा तल कर अलग निकाल लें। बिरयानी के लिए सभी सब्जियां बड़े टुकड़ों में और एक ही आकार में काटें। इसी कड़ाही में एक चम्मच तेल डालें। फूल गोभी को अस्सी प्रतिशत भूनकर निकाल लें। इसी तरह आलू, बीन्स, शिमला मिर्च और गाजर को भी अलग से भूनकर निकाल लें। कड़ाही में एक चम्मच घी डालें और पनीर के टुकड़ों को सुनहरा होने तक भूनकर निकाल लें। उसी कड़ाही में दो चम्मच तेल और दो चम्मच घी डालें। सारे खड़े मसाले डालें। हमाम दस्ते में साबुत लाल मिर्च, हरी मिर्च, अदरक, काली मिर्च, धनिया, जीरा कूट लें। तेल में बारीक कटा अदरक डालें। फिर उसमें कुटा मसाला डालें। मसाले को अच्छे से भून लें। इसमें दही डाल कर अच्छी तरह चलाएं। कश्मीरी लाल मिर्च डालें। मसाला लगभग सूख जाए तो उसमें एक-एक करके प्याज को छोड़ कर अन्य सभी सब्जियां मिलाएं। कसूरी मेथी डालें। स्वादानुसार नमक डालें। दस मिनट के लिए ढक कर पकाएं। पनीर के टुकड़े डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें। एक गहरा बर्तन या पैन लें। बर्तन की तली में एक चम्मच घी डाल कर अच्छी तरह फैला लें। पके चावल को दो भागों में बांटें। एक भाग इस बर्तन में डाल कर मिलाएं। ऊपर से गुलाब का जल छिड़कें। इसके ऊपर तैयार सब्जियों की एक परत डालें। इसके ऊपर फिर से बचे चावल की लेर्यंरग करें। बची सब्जियां ऊपर से डालें। सबसे ऊपर दूध में डले केसर का छिड़काव करें। बर्तन को एल्यूमीनियम फॉइल से बंद करें। धीमी आंच पर दस मिनट पका लें। भुने प्याज, धनिया, पुदीना और तले हुए काजू से गार्निश कर सर्व करें।

चटपटी डिप

सामग्री: • पुदीना: 1/2 कप • धनिया: 1 1/2 कप • दही: 1 कप • काजू: 10 • भुनी मूंगफली: 3 चम्मच • हरी मिर्च: 6 • लहसुन: 5 • काली मिर्च: 3 • मेयोनीज: दो चम्मच • अदरक: छोटा टुकड़ा • जीरा: 1/2 चम्मच • नीबू: 1 • नमक: स्वादानुसार • काला नमक: 1/4 चम्मच

विधि: नीबू को छोड़कर अन्य सभी सामग्री को मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें। ऊपर से नीबू निचोड़ लें और सर्व करें। यह चटनी या डिप हर डिश के साथ लाजवाब लगती है।

दिलदार मिक्स वेज

सामग्री: • प्याज: 3 • टमाटर: 4 • काजू: 10 • अदरक: 1 टुकड़ा • पनीर: 50 ग्राम • फूल गोभी: 1 • आलू: 2 • बींस: 100 ग्राम • गाजर: 2 • मटर: 1 कप अन्य सामग्री : • साबुत कश्मीरी लाल मिर्च: 4 • दालचीनी: 1 टुकड़ा • बड़ी इलायची: 1 तेजपत्ता: 1 • काली मिर्च: 4 • छोटी इलायची: 2 • कसूरी मेथी: 1 चम्मच • चुकंदर: 1 छोटा टुकड़ा • धनिया पाउडर: 2 चम्मच • सौंफ उडर: 1 चम्मच • गरम मसाला: 1 चम्मच • दही: दो चम्मच • हरी मिर्च: 2 • लाल मिर्च: 1 चम्मच • चीनी: आधा चम्मच • तेल: 6 चम्मच • घी: दो चम्मच • नमक: स्वादानुसार

विधि: मिक्स वेज के लिए सब्जियों को लंबे लेकिन छोटे टुकड़ों में काटें। एक पैन में दो कप पानी गर्म करें। इसमें काजू, प्याज, टमाटर, साबुत लाल मिर्च, चुकंदर, दालचीनी, तेज पत्ता, काली मिर्च, बड़ी इलायची डालें और पांच मिनट के लिए उबालें। ठंडा होने पर टमाटर के छिलके निकाल लें। पानी में से तेज पत्ता, दालचीनी और बड़ी इलायची निकाल लें। एक मिक्सी में ये सामग्री डालें और थोड़ा-सा पानी डाल कर पीस लें। इस पानी को फेंके नहीं। एक पैन में तेल गर्म करें। खड़े मसाले डालें। जब मसालों से खुशबू आने लगे तो कटी सब्जियां डालें। नमक और हल्दी डालें। सभी सब्जियों को अच्छी तरह भून लें। सब्जियों को अलग निकाल कर रख लें। उसी पैन में घी डालें। एक कटोरी में दही डालें। इसमें सूखे मसाले जैसे हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर और चीनी मिलाएं। इन मसालों को तेल छोड़ने तक पकाएं। अब इसमें टमाटर-प्याज की ग्रेवी डालें और धीमी आंच पर भूनते हुए दस मिनट तक पकाएं। इस ग्रेवी में सब्जियां डालें। कसूरी मेथी और गरम मसाला डाल कर पांच मिनट के लिए ढक दें। नमक और मिर्च एडजस्ट कर लें। इस सब्जी में ग्रेवी गाढ़ा ही रहती है। बारीक कटी धनिया पत्ती और बारीक कटे अदरक से गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें